जालंधरः नवदीप के डिपोर्ट मामले में पत्नी ने मजीठिया पर किया पलटवार, देखें वीडियो

जालंधरः नवदीप के डिपोर्ट मामले में पत्नी ने मजीठिया पर किया पलटवार, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: ढिल्लों परिवार के दो लड़कों के ब्यास दरिया में डूबने के मामले में आज जहां मजीठिया ने नवदीप सिंह के विदेश में डिपोर्ट करने का मामला उठाया था। वही इस मामले को लेकर नवदीप सिंह की पत्नी ने पलटवार किया है। डिपोर्ट करने के मामले में नवदीप सिंह की पत्नी का कहना है कि बिक्रम मजीठिया द्वारा लगाए गए आप बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया में टैक्स पे करते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें कोई डिपोर्ट नहीं किया गया, अगर मजीठिया के पास इस मामले को लेकर कोई सबूत है तो वह जनतक करें। वही इस मामले में नवदीप सिंह द्वारा ब्यास दरिया में सबूत को मिटाने के मामले में निशान चाहते हुए उनकी पत्नी ने कहा कि इस मामले में भी अगर उनके पास कोई सबूत है, जिसमें साबित हो सकता है कि नवदीप सिंह ने वहां सबूत को मिटाने की कोशिश की है तो वह सबके सामने लेकर आए। 

उन्होंने कहा कि मुझे तो यह लगता है कि मजीठिया पुलिस के काम को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान नवदीप की पत्नी ने आरोप लगाया है कि जब तक मजीठिया के पास इस मामले को लेकर कोई सबूत ना हो तो वह ऐसे किसी के ऊपर बेबुनियाद आरोप ना लगाएं। इस दौरान नवदीप सिंह की पत्नी ने कहा कि उनके पति ने अकाली दल के समय में भी कई अवार्ड जीते हैं। वहीं कांग्रेस के समय में भी उनके पति ने कई अवार्ड जीते हैं। 

उन्होंने कहा कि नवदीप सिंह के जीते अवार्ड की सभी तस्वीरें उनके पास मौजूद है। इस दौरान नवदीप सिंह की पत्नी ने मजीठिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सरकार के समय में जो पंजाबी युवक अपनी धरती मां को छोड़कर यहां से विदेश गए हैं और डिब्बों में उनकी लाश यहां आती है। उन्होंने कहा उन रोती हुई माताओं को देखो और बताओ कि उनके उनके सबूत कौन मिटता है और कौन पेश करता है।