कोट स्कूल के नन्हे छात्रों ने वार्षिक समारोह के संस्कृत कार्यक्रम पर मचाई धूम

कोट स्कूल के नन्हे छात्रों ने वार्षिक समारोह के संस्कृत कार्यक्रम पर मचाई धूम

स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने पर बल दें अध्यापक: देवेंद्र भुट्टो 

ऊना/सुशील पंडित : उपमण्डल बंगाणा के राजकीय उच्च विद्यालय कोट में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम रही। मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र भुट्टो ने शिरकत करके मेधावी छात्रों को ईनाम बांटे।  स्कूली छात्रों ने बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करें खूब वाहवाही लूटी। स्कूली बच्चों ने पंजावी फोक ओर पहाड़ी गिद्दे से मुख्य अतिथि का मन मोह लिया।

स्कूल के मुख्याध्यापक सुरेश भारती ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की ओर विधायक के समक्ष स्कूल की कुछ मांगो को भी रखा। भुट्टो ने स्कूली बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देने और अपने से बड़ों की इज्जत करने के लिए प्रेरित किया। कुटलैहड़ के हर स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले। और स्कूल से छात्र शिक्षा के साथ संस्कार लेकर घर जाए। अभिभावकों को यह ज्ञात हो कि जिस स्कूल में हम अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेज रहे है। वहां के अध्यापक अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार भी अध्यापक गण हमारे बच्चों को प्रदान कर रहे है। भुट्टो ने कहा कि जव स्कूल स्टाफ द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जाएगी तो कुटलैहड़ के हर सरकारी स्कूल में छात्रों की संख्या ओर वढ़ेगी। उन्होने कहा कि हर स्कूल की हर मांग को पूरा करना हमारा उद्देश्य है। लेकिन हमें भी कुटलैहड़ के हर स्कूल में छात्रों की संख्या सौ से ऊपर चाहिए। अब शिक्षक समाज किस प्रकार इस टारगेट को पूरा करेगा। यह उनकी सोच पर निर्भर है। 

भुट्टो ने कहा कि अभी छात्रों की परीक्षाओं के दिन नजदीक है। इसलिए शिक्षक समाज केवल छात्रों की पढ़ाई पर ज्यादा फोकस करें। मार्च के बाद जब स्कूल में परीक्षाएं खत्म होंगी। उसके बाद शिक्षक समाज के साथ बैठक करके नई ऊर्जा के साथ नए सैशन के लिए योजनाबद्ध तरीके से आगे वढ़ने का प्रयास होगा। उन्होंने कहा कि कोई बदले की भावना से काम नहीं होगा।और किसी अध्यापक का तबादला नहीं होगा। हमारा उद्देश्य स्कूलों में रिक्त चल रहे पदों को भरना है। 

विधायक ने कोट स्कूल के संस्कृत कार्यक्रम के लिए 51 सौ ओर छात्रों के गिद्दे के लिए 21 सौ रुपए अलग धनराशि देने की घोषणा की। ओर स्कूल की हर मांग को मंजूरी देते हुए जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कुटलैहड़ कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा शर्मा, स्कूल के मुख्याध्यापक सुरेश भारती,ठाकुर किशोरी लाल, कर्ण ठाकुर स्थानीय पंचायत प्रधान, उपप्रधान, बीडीसी सदस्य, व अभिभावक मौजूद रहे।