स्कॉलर्स यूनिफाइड में नन्हें वैज्ञानिकों ने दिखाया हुनर

स्कॉलर्स यूनिफाइड में नन्हें वैज्ञानिकों ने दिखाया हुनर
विज्ञान प्रदर्शनी में बनाये एक से बढ़कर एक मॉडल, लर्निंग बाय डूइंग को दिया जा रहा बढ़ावा
ऊना/सुशील पंडित: जिला मुख्यालय के स्कॉलर्स यूनिफाइड स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य धीरज शर्मा के नेतृत्व में आयोजित की गई इस प्रदर्शनी में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक विज्ञान मॉडल बनाकर अभिभावकों को भी चकित कर दिया। बच्चों ने विज्ञान से जुड़ी चीजों के साथ-साथ मैथमेटिक्स, हिंदी, अंग्रेजी और समाज विज्ञान से संबंधित मॉडल की भी प्रदर्शनी लगाई। जबकि कुछ बच्चो ने मॉडल्स के माध्यम से रोचक खेलो से भी खूब मन मोहा। इसी दौरान बच्चों ने कई पहेलियों से भी अभिभावकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। इस प्रदर्शनी के दौरान स्कूल की छात्रा तारूशी शर्मा, मृदुल, आयनिष, अनन्या, समर, सुदीक्षा और लविश ने चंद्रयान और लैंडर विक्रम के शानदार मॉडल्स प्रदर्शित किए। ओमिषा, आराध्या और आदिश का वॉटर प्यूरीफायर, अर्पित का डीएनए, त्रिष्टी, माधवी का कैपिलेरिटी, अर्णव और नवनीत का नेत्रहीनों के लिए आधुनिक छड़ी, अभीसुमत का लाइफाई, गुरलीन, अंशिका का हीमोडायलिसिस, राधिका और आरुषि का ह्यूमन हार्ट, समीक्षा, इशिता ने फेफड़ों की क्रियो का मॉडल प्रदर्शित किया। सुकृति, जाह्नवी का जियोस्टेशनरी सैटेलाइट, जन्नत का कॉनिक सेक्शन, अनुराधा, रिद्धिमा, सुरभि का एनिमल एंड प्लांट्स सेल, नैतिक और दलविंद्र  की स्मार्ट सिटी, सृष्टि और दीपांशी का मॉडल मेथड ऑफ़ इरिगेशन, तनुज शरद का रेन वाटर डिटेक्टर, अर्णव का वर्किंग रोबोट, अभिजोत का ह्यड्रोलिक रॉकेट, तेजस का इलेक्ट्रिक ब्लोअर, शश्वीता का पुली डोर, मन्नत और पीयूष का रेनवाटर हार्वेस्टिंग, अवियुक्त, इंद्र, आरव, आराध्या और कुशाग्र का वाटर साइकिल, अर्पित और हर्ष का एयर और वॉटर पॉल्यूशन, सिद्धार्थ, वीरेन, कुणाल, शिवांग, अभय, क्रियांश, वंश, सिमरन, सार्थक, चंदन, तनुज, सृष्टि और नेहा के ज्वालामुखी के क्रियाशील होने के मॉडल्स ने भी लोगों को खूब आकर्षित किया। हरनव, ऐशिता के ग्लोबल वार्मिंग के मॉडल को भी खूब सराहा गया। कॉमर्स में आस्था के स्टॉक मार्केट और जपजोत एवं शिवांग के जर्नी आफ करेंसी के मॉडल ने भी ध्यान आकर्षित किया। मैथमेटिक्स में अनिका, आरुष, के सर्कल्स, रीव और सूर्या का पाइथागोरस थ्योरम, मुस्कान, निहारिका की एप्लीकेशन ऑफ ट्रिग्नोमेट्री, अनवी, आरुषि, प्रियांश, अशप्रीत, प्रतीक की 3D शेप्स, वंशिका, वैष्णवी प्रोबेबिलिटी, शिवानी का टाइप का ग्राफ, कार्तिक और श्रेया के फ़्रेक्शन, रिया के अलजेब्रा आईडेंटिटी, अर्पितांश, रोजल, अर्शित ने मैथ्स क्विज में कई सवाल पूछे। शिक्षा के साथ-साथ बच्चों ने कई आकर्षक खेलों के मॉडल प्रदर्शित करते हुए भी अभिभावकों का खूब मनोरंजन किया। वहीं कई बच्चों ने इस प्रदर्शनी के दौरान प्रयोगात्मक गतिविधियों में भी हिस्सा लिया। जबकि हिंदी और अंग्रेजी के भी कई प्रकार के क्विज बच्चों ने आयोजित किया। स्कूल के नन्हे विद्यार्थियों ने सोलर सिस्टम से भी ब्रह्मांड की जानकारी अभिभावकों को प्रदान की। आर्यन सत्यम और विनायक ने वैक्यूम क्लीनर के मॉडल प्रदर्शित किए। आरव के ड्रोन ने भी अभिभावकों का खूब ध्यान आकर्षित किया। इस पर स्कूल के प्रधानाचार्य धीरज शर्मा ने कहा कि बच्चों को लर्निंग बाय डूइंग से हर कॉन्सेप्ट आसानी से समझ आ सकता है। इसीलिए विद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन शिक्षा को बच्चों के लिए और आसान बनाने हेतु किया जाता है। इसके साथ-साथ विज्ञान के प्रति बच्चों की रुचि में भी निखार लाने में काफी मदद मिलती है।