विद्यार्थी परिषद ऊना इकाई ने धूमधाम से मनाई विवेकानंद जयंती

विद्यार्थी परिषद ऊना इकाई ने धूमधाम से मनाई विवेकानंद जयंती

विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर विद्यार्थी परिषद ने निकाली मशाल यात्रा
 
12 जनवरी से 23 जनवरी तक जिले में विभिन्न विभिन्न कार्यक्रम करवाएगी विद्यार्थी परिषद


ऊना/ सुशील पंडित : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना  के ज़िला संयोजक चंदन सेखड़ी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज दिनांक 11 जनवरी 2024 को विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऊना इकाई के द्वारा एक मशाल यात्रा का आयोजन ऊना महाविद्यालय से MC पार्क तक किया गया | उन्होंने बताया कि विद्यार्थी परिषद देश भर में 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती से 23 जनवरी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती तक युवा पखवाड़ा के रूप में मनाती है | इसी कड़ी में विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर मशाल यात्रा का आयोजन कर आधुनिक भारत निर्माण में विवेकानंद जी के योगदान को जन जन तक पहुंचाने हेतु इस मशाल यात्रा का आयोजन किया गया |


चंदन ने बताया कि जिस प्रकार अंग्रेज़ी शासनकाल में षड्यंत्रों के द्वारा भारत के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर भारत को सपेरों-गडरियों का देश बोला जाता था ऐसे समय में विवेकानंद जी ने 1893 शिकागो सम्मेलन में हिंदू धर्म का डंका पूरे विश्व में बजा कर उन तमाम विदेशी ताकतों को मुँहतोड़ जवाब दिया था जो भारत तथा हिंदू धर्म का उपहास उड़ाते थे | स्वामी विवेकानंद भारतीयों ही नहीं विश्व में कई युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत हैं | उन्होंने एक बार कहा था कि जीवन लम्बा नहीं अपितु महान होना चाहिए, उन्होंने स्वयं भी 39 वर्ष की अल्पआयु में अपना देह त्याग कर दिया था | उनके जीवन से आज के वर्तमान समय में हम सभी को प्रेरणा लेने की ज़रूरत है| साथ ही चंदन ने बताया जिस तरह आजकल युवाओं में नशे की लत तेज़ी से बढ़ रही है ऐसे समय में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों की प्रासंगिकता और भी अधिक बढ़ जाती है | साथ ही उन्होंने बताया कि आने वाले 12 जनवरी से 23 जनवरी तक विद्यार्थी परिषद युवा पखवाड़ा पूरे जिले भर में धूम-धाम से मनाएगी व जिले भर में विभिन्न विभिन्न रचनात्मक कार्यक्रम आयोजित करेगी |