केंद्रीय विद्यालय बंगाणा में मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस समारोह : मनोज कुमार

केंद्रीय विद्यालय बंगाणा में मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस समारोह : मनोज कुमार

ऊना/ सुशील पंडित : उपमंडल अधिकारी बंगाणा ने गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की । बैठक में  उपमंडल अधिकारी ने बताया कि 26 जनवरी को उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह केंद्रीय विद्यालय बंगाणा के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि  10.55 मिनट पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ  तिरंगे को सलामी दी जाएगी और एनसीसी ब एनएसएस के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट पुलिस के नेतृत्व में किया जाएगा। स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। महोदय द्वारा सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए गए कि वह इस कार्यक्रम में अपने-अपने स्कूलों के सांस्कृतिक कार्यक्रम व परेड में बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करें । महोदय ने सभी विभागों  से आए अधिकारियों से कहा कि इस आयोजन के लिए अपने विभाग से संबंधित सभी तैयारियां समय रहते पूरी करने एवं अपने स्टाफ सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे।


इस कार्यक्रम में उपमंडल के व्यापार मण्डल के सदस्य, स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद परिवार के लोग, बच्चों के अभिभावकगण ब अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। बैठक में तहसीलदार रोहित कंवर , नायब तहसीलदार  प्रवेश रत्न,उपमंडल पशु चिकित्सा  अधिकारी  सतिंदर, सुरेश परदेशी, थाना अध्यक्ष बंगाणा अनिल कुमार ,केंद्रीय विद्यालय प्रधानाचार्य, आर्य पब्लिक स्कूल के प्रबंधक जोगिंद्र देव आर्य सहित अन्य स्कूलों के प्रधानाचार्य एवम उपमंडल बंगाणा के सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।