मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय बंगाणा में अमृत कलश यात्रा निकाली 

मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय बंगाणा में अमृत कलश यात्रा निकाली 

ऊना/ सुशील पंडित :  अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा एनएसएस इकाई द्वारा युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय परिसर के अंदर अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के उप्राचार्य रेखा शर्मा थे।   कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने की। इस अमृत कलश यात्रा के अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों ने बढ़ चढ़कर कर भाग लिया।

इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवी सविता , इंदू,मंजू रुचि, अंकिता ,प्रियंका ,खुशी और कृतिका ने किकली प्रस्तुत किया। इसके बाद स्वयंसेवियों ने देशभक्ति का जीत गया। एनएसएस के प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी ने कहा कि मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम एनएसएस इकाई बंगाणा द्वारा अगस्त माह से लेकर अब तक विभिन्न तरह के मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत करवाया गया। उन्होंने कहाकि ‘मेरी माटी मेरा देश अभियान’ का मुख्य उद्देश्य लोगों के दिल में वीर सपूतों के प्रति सम्मान की भावना को जागृत करना है और देश के प्रति जागरूकता को बढावा देना है. इस अभिमान के फलस्वरूप हम भारतवासियों के भीतर स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र के प्रति जुडाव और लगाव गहरा होगा। इस अवसर पर प्रोफेसर रमेश ठाकुर, एनएसएस के कैप्टन विशाल सोनी ,कामना , हैड गर्ल सविता आदि मौजूद रहे।