बसदेहड़ा में मनाया विश्व पशु जन्य रोग दिवस, 13 आवारा कुत्तों की गई नसबंदी

बसदेहड़ा में मनाया विश्व पशु जन्य रोग दिवस, 13 आवारा कुत्तों की गई नसबंदी

डीसी राघव शर्मा ने एक दिवसीय श्वान नसबंदी शिविर का शुभारंभ

ऊना/सुशील पंडित: विश्व पशुजन्य रोग दिवस के अवसर पर आज राजकीय पशु चिकित्सालय, बसदेहड़ा में एक दिवसीय श्वान नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने किया। शिविर में 11 मादा तथा दो नर कुत्तों की नसबंदी की गई, जिन्हें नगर परिषद के सहयोग से पकड़ा गया था।

इस अवसर पर उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि विश्व पशुजन्य रोग दिवस के मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य जनमानस को ऐसी संक्रामक बीमारियों के बारे में जागरुक करना है जो पशुओं से मनुष्यों और मनुष्यों से पशुओं में फैलती हैं। उन्होंने कहा पशु जन्य बीमारियों के खिलाफ पहले टीकाकरण अभियान की स्मृति में हर वर्ष 6 जुलाई को विश्व पशु जन्य रोग दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि लगभग 150 से अधिक पशु जन्य बीमारियां हैं जिनमें कोरोना, एचआईवी, इबोला, रेबीज़ इत्यादि कई घातक बीमारियां शामिल हैं। इन रोगों का संक्रमण जानवरों के संपर्क में आने से होता है।

डीसी ने कहा कि शहरी निकायों में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ने से उनके द्वारा मनुष्यों को काटने के कई मामले सुनने को मिलते हैं। आम जनमानस की आवारा कुत्तों से सुरक्षित रखने के लिए उनकी जनसंख्या को नियंत्रित करने की बेहद आवश्यकता है। इस कार्य के लिए नसबंदी शिविरों के आयोजनों से काफी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि मलाहत में कुत्तों के ऑपरेशन के लिए एक केंद्र का निर्माण किया जा रहा है और शीघ्र ही जिला में यह एक पहला ऐसा केंद्र होगा, जहां श्वानों को ऑपरेशन के पूर्व और पश्चात की देखभाल की सुविधा प्रदान की जाएगी।

डीसी राघव शर्मा ने आम लोगों सहित शहरी निकाय के पदाधिकारियों का आहवान किया कि वे आवारा कुत्तों की संख्या को नियंत्रित करने के लिए आगे आएं और पशुपालन विभाग का सहयोग दें ताकि इनसे फैलने वाले रोगों को रोका जा सके। इससे पूर्व उप निदेशक पशु पालन विभाग जय सिंह सेन ने उपायुक्त का शिविर में आने पर स्वागत किया। 

शिविर में नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा की अध्यक्षा अंजु बाला, उपाध्यक्ष अजय सोनी, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. जय सिंह सेन, सहायक निदेशक डॉ उपेन्द्र शर्मा व डॉ राजीव वालिया, पार्षद अनिल कुमार, कुलविन्द्र, बीएस चंदेल, राजन्द्र कौर, ऋतु बाला, हरप्रीत कौर सहित पशु पालन विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी अन्य उपस्थित रहे।