ऊनाः रोवर रेंजर ने अचार बनाने की विधियां सिखाईं

ऊनाः रोवर रेंजर ने अचार बनाने की विधियां सिखाईं
ऊना/सुशील पंडित:ऊना कॉलेज में रोवर रेंजर ईकाई द्वारा प्रवेश टैस्टिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। कैंप के तीसरे दिन कौशल विकास के ऊपर कार्यशाला में छात्रों के विभिन्न प्रकार के अचार बनाने की विधियां सिखाई गईं। डॉ. शाम सिंह बैंस ने गोभी, गाजर, आलू, मिर्ची और चने का अचार बनाकर छात्रों को इस कार्य को बिजनेस के रूप में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। मौके पर दीपक लट्ठ, और रेंजर लीडर डॉ. रंजू बनोता भी उपस्थित रहीं।