तेज बारिश से गिरा पेड़, 7 कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त, देखें तस्वीरें

तेज बारिश से गिरा पेड़, 7 कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्‍त, देखें तस्वीरें

चंडीगढ़ः पंजाब सहित चंडीगढ़ में हो रही बारिश से तापमान में गिरवाट देखने को मिली है। वहीं बारिश के कारण सेक्टर 8 मध्य मार्ग की पार्किंग में एक बड़ा पेड़ गिरने का मामला सामने आया है। पेड़ गिरने से 7 कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के समय कार के भीतर कोई नहीं था। पुराना और विशाल होने के कारण पेड़ की टहनियां और तनो को अभी तक कारों के ऊपर से हटाया नहीं गया है।

यह नगर निगम का पेड़ है। सुबह तेज बारिश होने के कारण जड़े कमजोर होने पर पेड़ गिर गया। मौके पर वार्ड पार्षद अब पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर महेश इंद्र सिद्धू पहुंच गए हैं। गिरे हुए पेड़ को कारों से उठने के लिए बागवानी विभाग ने क्रेन मंगवाई है। वार्ड पार्षद सिद्धू का कहना है कि शुक्र है कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। पार्किंग में कारें पार्क करने के बाद लोग अपने ऑफिस में चले गए थे। शहर में सुबह से तेज बारिश और हवाएं चल रही थी जो कि अब रुक गई है।

मालूम हो कि शहर के कई पेड़ों की जड़े कमजोर हो चुकी हैं हर बारिश में कोई ना कोई बड़ा पेड़ गिर जाता है। पिछले साल सेक्टर 9 के कार्मल कान्वेंट स्कूल में पेड़ गिरने से एक छात्र की मौत भी हो चुकी है। वार्ड पार्षद का कहना है कि जल्द ही टूटे हुए पेड़ों को कारों के ऊपर से उठा लिया जाएगा।

वहीं शहर के पर्यावरण प्रेमियों का कहना है कि प्रशासन और नगर निगम खुद ने पेड़ों को कमजोर किया है पेड़ों के रखरखाव के लिए कभी भी प्रयास नहीं किया जाता। हरे भरे पेड़ों के आसपास सीमेंट और पेवर ब्लाक के फर्श बना दिए गए हैं जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाती और पेड़ कमजोर हो रहे हैं।