जरूरतमंद की समय पर की गई सहायता भगवान की भक्ति के समान: अनुराधा वर्मा

जरूरतमंद की समय पर की गई सहायता भगवान की भक्ति के समान: अनुराधा वर्मा
ऊना/सुशील पंडित: इनरव्हील ऊना उमंग क्लब गरीब परिवारों की बेटियों की शादियों में मदद के लिए हमेशा ही आगे रहा है। इनरव्हील ऊना उमंग क्लब ने आज एक जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में सहयोग किया। क्लब ने आज साथ ही लगते एक गांव की बेटी की शादी के लिए लगभग 22 हज़ार रुपये के सामान की सहायता उपलब्ध करवाई। इस मौके पर क्लब की प्रेसिडेंट अनुराधा वर्मा ने बताया कि क्लब की तरफ से 11 सूट, डिनर सैट, स्टील के बर्तन, और नक़द सहायता प्रदान की गई।

क्लब की अध्यक्ष अनुराधा वर्मा ने बताया कि क्लब द्वारा अब तक लगभग 31 से अधिक गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में मदद प्रदान की जा चुकी है। जिसमें समाजसेविका प्रवीण कुमारी विशेष योगदान देती हैं। क्लब द्वारा हर वर्ष 5 गरीब परिवारों की बेटियों की शादियां करवाने का लक्ष्य रखा गया है। इस साल यह क्लब की तरफ से चौथी शादी में सहयोग है। इस मौके इनरव्हील ऊना उमंग क्लब की अध्यक्ष मैडम अनुराधा वर्मा, सचिव दीपिका सांची बस्सी, सोनिका शर्मा, श्रुति जुनेजा, कमलेश वर्मा, पूनम ठाकुर, वीनू कंवल, डाक्टर मीनाक्षी नाथ, डाक्टर अनुपमा, सुनिशा शर्मा, शिवानी साहनी, रश्मि ठाकुर, सुकेली जसवाल, साधना चड्ढा, सुषमा लठ, एकता जैतक, परमिंदर कौर, मीरा शर्मा, जसलीन कौर, वैशाली धवन, परमिंदर कौर, प्रियका मदान, रेणुका चौधरी, मधु अरोड़ा, शशि कंवर, सोनिया शर्मा, शैलजा शर्मा, दीपिका ब्राह्मी, अंजू शर्मा, रोजी धीमान, सोनू दुबे मौजूद रहीं।