आपदा में मददगार बने जवानों को किया सम्मानित

आपदा में मददगार बने जवानों को किया सम्मानित
गृह रक्षा विभाग की सेवाए अतुलनीय व सराहनीय : मेजर विकास सकलानी 
ऊना/ सुशील पंडित: गृह रक्षा 12 वीं वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र  मुबारकपुर में बुधवार को 61वां गृह रक्षा स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि आदेशक गृह रक्षा 12वीं वाहिनी कमाडेंट मेजर विकास सकलानी ने शिरकत की । इस मौके पर वाहनी अधिकारी धीरज शर्मा, सुशील शर्मा, देवा कुमारी, राकेश लखनपाल सभी कम्पनी कमांडर व रिटायर कर्मी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सराहनीय कार्य वाले गृह रक्षा विभाग के जवानों व फायर कर्मियो को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कमाडेंट  विकास सकलानी ने संबोधन में  कहा कि गृह रक्षा विभाग की सेवाए अतुलनीय व सराहनीय है। आपदा की हर घड़ी में गृह रक्षक व फायर कर्मी मिलकर अपना बहुमूल्य सहयोग देकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए विभाग का नाम उज्ज्वल कर रहे हैं जिसके लिए जवानों को समय-समय पर उनके सराहनीय कार्य के लिए प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश के गृह रक्षकों को विशिष्ट सेवाओं के लिए 12 बहादुरी पदक, विशिष्ट सेवाओं के लिए 17 पदक, सराहनीय सेवाओं के लिए 152 पदक तथा 12 महानिदेशक नागरिक सुरक्षा डिस्क पदक प्रदान किए जा चुके हैं। कार्यक्रम में सबसे पहले जवानों ने मार्च पास्ट के दौरान मुख्यातिथि को सलामी दी। इसके बाद विभागीय डेमो साइलेंट ड्रिल,रस्सा कशी ,बोरी रेस, एकल गायन, नुक्कड़ नाटक व बैंड प्रदर्शन के डेमो  को प्रदर्शित किया गया । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय  मुबारकपुर के छात्रों ने अपने कार्यक्रम पेश किए । इस दौरान माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह सचिव अजय भल्ला भारत सरकार, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू, माननीय राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, राकेश अग्रवाल महानिदेशक एवं महाआदेशक गृह रक्षा विभाग द्वारा गृह रक्षकों को दी गई शुभकामनाओं से भी अवगत करवाया गया।