जिला में  मतदान डयूटी पर तैनात कर्मचारियों ने ली चुनाव से पूर्व अंतिम ट्रेनिंग

जिला में  मतदान डयूटी पर तैनात कर्मचारियों ने ली चुनाव से पूर्व अंतिम ट्रेनिंग
ऊना/सुशील पंडित: 12 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत जिला के सभी विधानसभा क्षेंत्रों में चुनाव डयूटी पर तैनात कर्मचारियों को चुनाव से संबंधित तीसरे और अंतिम चरण का संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान रिटर्निग अधिकारियों ने कत्र्तव्य निष्ठा के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन करने के निर्देश दिए। हरोली विधानसभा क्षेत्र में कर्मचारियों को दिया अंतिम चुनाव प्रशिक्षण स्किल डेवलपमेंट सेंटर पालकवाह में कर्मचारियों के लिए विधानसभा चुनाव से पूर्व अंतिम रिहर्सल का आयोजन किया गया जिसमें प्रीसाइडिंग ऑफिसर्स, असिस्टेंट प्रीसाइडिंग ऑफिसर्स तथा पोलिंग ऑफिसर्स ने ईवीएम की ट्रेनिंग तथा चुनाव से संबंधित ट्रेनिंग प्रदान की गई। रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम हरोली विकास शर्मा ने प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित रहकर विधानसभा चुनाव 2022 से संबंधित प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वयं प्रशिक्षण कक्षों में पहुंच कर प्रशिक्षण संबंधी संशयों का समाधान किया। पोस्टल बैल्ट पेपर तथा ईडीसी हेल्पडेस्क का भी परिसर में प्रबंध किया गया था।  एसडीम ने सभी पोलिंग पार्टियों को पोलिंग से संबंधित सामग्री प्राप्त करने के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण संस्थान पालकवाह में शुक्रवार को प्रातः 8ः30 बजे रिपोर्ट करने के निर्देश दिए ताकि सभी पोलिंग पार्टियां समयानुसार अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके।

कुटलैहड़ विधानसभा में भी आयोजित हुई अंतिम रिहर्सल

इसके अतिरिक्त कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में चुनावी डयूटी पर तैनात कर्मचारियों को अंतिम चरण का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान एसडीएम बंगाणा योगराज धीमान ने कर्मचारियों को कत्र्तव्य निष्ठा के साथ अपनी डयूटी निर्वहन करने का आहवान किया। इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र गगरेट के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान अंबोआ में सामान्य पर्यवेक्षक प्रशांत मिश्रा की उपस्थिति में रिटर्निंग अधिकारी सोमिल गौतम ने डयूटी पर तैनात कुल 108 पोलिंग पार्टियों के कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई।
ऊना विस के तहत राजकीय महाविद्यालय ऊना में अंतिम चरण की रिहर्सल का आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम डाॅ निधि पटेल ने कुल 116 पोलिंग पार्टियों को चुनावी प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र चिंतपूर्णी मे तैनात कुल 120 पोलिंग पार्टियों को चुनावों के दृष्टिगत अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में ईवीएम, वीवीपैट व मोक पोल का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।  इस अवसर पर चिंतपूर्णी निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक प्रशांत मिश्रा ने भी अंतिम रिहर्सल में पहंुच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर एडीसी डाॅ अमित कुमार शर्मा और आईएएस प्रोबेशनर गुर सिमरत ने भी निर्वाचन के दौरान संभावित समस्याओं के समाधान बारे जागरूक किया। रिटर्निंग अधिकारी डाॅ मदन कुमार ने बताया कि पोलिंग पार्टियों को शुक्रवार प्रातः 9 बजे गंतव्य स्थान की ओर रवाना कर दिया जाएगा।