नेशनल हाईवे पर केमिकल टैंकर की वाहन से टक्कर के बाद टैंक हुआ लीक, चालक ही हालत गंभीर 

नेशनल हाईवे पर केमिकल टैंकर की वाहन से टक्कर के बाद टैंक हुआ लीक, चालक ही हालत गंभीर 

सड़क पर केमिकल गिरने से बाल-बाल बचीं सवारियों से भरी रोडवेज बसें 

हरियाणा/प्रवेशः सोनीपत जिले के गन्नौर के नजदीक नेशनल हाईवे 44 पर एक केमिकल टैंकर हादसे का शिकार हो गया। केमिकल टैंकर की किसी अन्य वाहन के साथ ऐसी तेज टक्कर हुई कि टैंकर के आगे से परखच्चे उड़ गए, वहीं दूसरी तरफ पीछे भरा केमिकल लीक हो गया। थोड़ी ही देर में केमिकल हाईवे की सड़क पर बुरी तरह से फैल गया और इस दौरान अन्य कई हादसे भी हुए।

यहां से गुजर रहे कई दो पहिया वाहन केमिकल में फिसलते नजर आए। इसके साथ ही रोडवेज बसों सहित अन्य कई बड़ी गाड़ियां भी फिसलने से बाल-बाल बचीं। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वहीं इस दौरान हाईवे पर गाड़ियों का जाम भी लग गया। हाईवे से गाड़ियों को रेंग-रेंगकर निकलना पड़ा। कई गाड़ियों को डाइवर्ट होकर जाने को कहा गया। इधर, हाईवे से फिसलन खत्म करने के लिए फायर बिर्गेड की गाड़ी द्वारा केमिकल पर पानी डाल उसे साफ़ करने की कोशिश हुई। पानी के साथ केमिकल पर रेत-मिटटी भी डाली गई।

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद टैंकर ड्राइवर की जान तो बच गई है लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल टैंकर ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।