Khalsa College में ज्वाइंट एक्शन कमिटी टीचिंग और नॉन टीचिंग ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

Khalsa College में ज्वाइंट एक्शन कमिटी टीचिंग और नॉन टीचिंग ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

चंडीगढ़ः यूटी में ज्वाइंट एक्शन कमिटी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ यूनियन की तरफ से लगातार पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी हैं। जिसमें चंडीगढ़ के अलग-अलग कॉलेज में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें सभी नॉन टीचिंग और टीचिंग स्टाफ शामिल है। आज खालसा कॉलेज सेक्टर 26 में यह धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें इस यूनियन के लोगों द्वारा बताया गया कि हमें 2016 से जो पे-स्केल बनता है पंजाब की तर्ज पर दिया जाए और 2022 से जो सेंट्रल गवर्नमेंट का पे स्केल बनता है वह दिया जाए।

हम पिछले लंबे समय से कॉलेज में अपनी सेवाएं निभा रहे हैं लेकिन हमें ना तो चंडीगढ़ प्रशासन और ना ही यूटी प्रशासन और ना ही गवर्नर की तरफ से कोई मान्यता दी जा रही है। बल्कि हमें यह जताने की कोशिश की जा रही है कि सरकार आपसे तो फायदा लेगी, लेकिन सरकार आपको कोई फायदा नहीं देगी। जिससे 300 के करीब नॉन टीचिंग स्टाफ और 800 के करीब टीचिंग स्टाफ प्रभावित होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि हमारा संघर्ष दिन प्रतिदिन तेज होता जाएगा अगर आने वाले समय में हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो हम इससे भी बड़ा और तेज संघर्ष का रास्ता अपनाएंगे। जिससे नॉन टीचिंग स्टाफ और टीचिंग स्टाफ के साथ सेंट भी हमारे साथ आने को तैयार हैं।