22 जनवरी को ठंडी खुई से हटली तक निकाली जाएगी झांकी

22 जनवरी को ठंडी खुई से हटली तक निकाली जाएगी झांकी
ऊना/सुशील पंडित: श्री अयोध्या जी से आए अक्षत कलश का शुक्रवार को बंगाणा के सतरुक्खा में दिव्य स्वागत किया गया। देश के कोने कोने तक अक्षत कलश द्वारा भारतीयों को श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम की मूर्ति के स्थापना समारोह के लिए निमंत्रण दिया जा रहा है। सदियों से भारतीयों ने जो सपना देखा था वह अंततः पूरा होने जा रहा है। बाबरी ढांचे को तोड़ने के बाद श्री राम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर भी बन रहा है। 22 जनवरी को पहले चरण के कार्यक्रम में मंदिर में राम लला की मूर्ति विराजमान होगी। उसी कार्यक्रम के लिए प्रत्येक भारतीय को बुलावा भेजा गया है। हालांकि प्रधानमंत्री मोदी भी कह चुके हैं कि उस दिन आप अयोध्या न आएं। पहले से बहुत ज्यादा भीड़ है। ऊना वालों को राम लला की मूर्ति की स्थापना के 16 दिन बाद फरवरी माह में सीधे अयोध्या जाने के लिए ट्रेन की सुविधा कर दी गई है। 22 जनवरी को बंगाणा का हिंदू समाज ठंठी खूई से हटली तक झांकी  निकालने जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए ज्योति वर्जाता ने बताया कि हटली में झांकी समाप्त होने के बाद प्रभु श्री राम की पूजा का एक भव्य कार्यक्रम भी रखा गया है।