जालंधर पहुंचे सुखबीर बादल, चुनावों से पहले अकाली दल ने कसी कमर, देखें वीडियो

जालंधर पहुंचे सुखबीर बादल, चुनावों से पहले अकाली दल ने कसी कमर, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: निगम चुनावों से पहले सियासी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी के चलते आज अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल जालंधर दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने कपूरथला-फगवाड़ा और शामचौरासी हलकों में अकाली वर्करों से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि आज शिरोमणि अकाली दल की गतिविधियों को लेकर अहम मीटिंग की गई। मिली जानकारी के अनुसार हलकों में की जा रही बैठकों से पहले एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी और अन्य सदस्य बैठक कर रहे हैं।

बता देंकि जालंधर दौरे से पहले सुखबीर बादल अमृतसर पहुंचे। जहां नाराज चल रहे अकाली दल दक्षिण के इंचार्ज तलबीर सिंह गिल से सुखबीर बादल ने मुलाकात की। इस दौरान बंद कमरे में हुई बातचीत के बाद तलबीर गिल उनके साथ ही बाहर आए। जहां सुखबीर बादल ने मीडिया से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) और सीएम भगवंत मान को घेरा है। सुखबीर बादल ने कहा कि पंजाब में जंगल राज चल रहा है। अलग-अलग वर्गों के लिए अलग नियम बन चुके हैं। भारत के संविधान में नियम है, अगर कोई मरने से पहले सुसाइड नोट पर किसी का नाम लिख जाए तो कार्रवाई की जाती है। वहीं, प्रो. बलविंदर कौर ने अपने सुसाइड नोट पर मंत्री हरजोत सिंह बैंस का नाम लिखा है, लेकिन उस पर कोई नहीं की गई।

कार्रवाई करने से उलट, परिवार के साथ वादा कर मजाक किया गया है। छोटी बच्ची को 18 साल की होने के बाद नौकरी देने का वादा किया गया है। सुखबीर बादल इस दौरान शिरोमणि अकाली दल के नेता परमबंस सिंह बंटी रोमाणा की गिरफ्तारी पर भी भड़के हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की 2015 की किसी ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बंटी रोमाणा ने उस वीडियो को री-पोस्ट कर दिया।

ये वीडियो जब किसी अकाली ने की तो अब उस पर पर्चा दर्ज कर दिया गया है। सुखबीर बादल ने कहा कि अब इस वीडियो को पूरा अकाली दल शेयर करेगा। सीएम भगवंत मान चाहे तो सभी पर पर्चे कर दे। सुखबीर बादल ने कहा कि अकाली दल ने सीएम मान के खिलाफ भी शिकायत दी है। अकाली दल की कई वीडियोज को फैब्रिकेटेड करके सोशल मीडिया पर डाला गया। एक ही मामले के लिए दो नियम नहीं हो सकते।