Spicejet के विमान को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप 

Spicejet के विमान को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप 

पढ़ें खबरः कपूरथला में निजी पैलेस के बाहर कार और बाइक में भीषण टक्कर, एक की मौ+त

नई दिल्ली: बिहार के दरभंगा जिले से राजधानी दिल्ली आने वाले एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई। यह विमान स्पाइसजेट कंपनी का था। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि 24 जनवरी को स्पाइसजेट के रिजर्वेशन ऑफिस में दरभंगा से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले विमान एसजी-8496 में बम होने की सूचना मिली थी। विमान ने बुधवार शाम 6 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर सॉफ्ट लैडिंग की। यात्रियों को उतारने के बाद विमान को दूसरी जगह ले जाया गया। सुरक्षा एजेंसियां विमान की तलाशी ले रही हैं, ताकि किसी भी प्रकार के खतरे को टाला जा सके।