स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, कैबिन में दिखा धुआं

सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया

स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, कैबिन में दिखा धुआं
स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्लीः दिल्ली से जबलपुर जाने वाले एक स्पाइसजेट विमान में आज सुबह उड़ान के दौरान केबिन में धुआं देखा गया। जिसके बाद विमान को दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित वापस उतारा आया। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया।

विमान में बैठे यात्री घबराए

बता दें कि दिल्ली से स्पाइसजेट विमान के उड़ते ही विमान के अंदर यात्रियों को धुंआ से उठते दिखा तो यात्री घबरा गए। इसके बाद पायलट ने तत्काल दिल्ली में ही विमान को लैंड कराने की अनुमति चाही। उसके बाद विमान को लैंड कराया गया।

दिल्ली से जबलपुर आना था विमान 

बताया जा रहा है कि इस विमान में करीब 70 यात्री थे। इस विमान को दिल्ली से जबलपुर में 8:50 पर आना था, लेकिन विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण उसे दिल्ली एयरपोर्ट में ही लैंड कराया गया। स्पाइसजेट के स्थानीय अधिकारियों के अनुसार स्पाइसजेट के दिल्ली से आने वाले विमान तय समय से करीब दो घंटे विलंब से जबलपुर आएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए अन्य विमान से पैसेंजर को लाया जा रहा है। 

कुछ दिन पहले भी हो चुकी ऐसी घटना

बता दें कि दिल्ली में कुछ दिन पहले भी ऐसी घटना हो चुकी है। जब पटना से दिल्ली जा रही स्पाइस जेट के विमान के इंजन में आग लगने के बाद उसकी पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पायलट और एयरक्रू की सूझबूझ से सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया था।