खड्ड कॉलेज में मतदाता जागरुकता पर नारा लेखन  

खड्ड कॉलेज में मतदाता जागरुकता पर नारा लेखन  

एनएसएस कैंप का पांचवा दिन

ऊना/सुशील पंडित :राजकीय महाविद्यालय खड्ड में चल रहे सात दिवसीय एनएसएस शिविर के पांचवें दिन की शुरुआत ग्रुप लीडर्स  रिया द्वारा मां सरस्वती  पूजन,वंदना  व गणेश स्तुति से हुई  । चौथे दिवस की रिपोर्ट रूबी द्वारा प्रस्तुत की गई । तत्पश्चात रिया द्वारा  प्रस्तुत आज का विचार"यदि तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलना सीखो  "पर चर्चा हुई । वेबी, निकिता शर्मा, वंदना ,गुरबख्श,वंदना,अंजलि, मोहित, पर्व ,शिवानी,रोमिता, तनिक्षा, रितिका , सुनैना,स्वयंसेवियों ने इस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये । तत्पश्चात मतदाता जागरूकता अभियान को मध्य नजर रखते हुए नारा लेखन प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें सभी स्वयंसेवियों ने भाग लिया । कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर आरती ने विद्यार्थियों द्वारा लिखे गए नारों को लेकर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमारा वोट बहुत कीमती है हमें हमें योग्य व्यक्ति को अपना मत देना चाहिए मतदान वाले दिन खुद भी मतदान करें तथा लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। चाय पान के पश्चात स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर लगाए गए पौधों को संबारा तथा उन्हें खाद व पानी दिया तथा स्वच्छता अभियान चलाया ।

बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित डॉ राजकुमार शर्मा   ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया ।उन्होंने विद्यार्थियों को अपना उद्देश्य निश्चित करने के लिए प्रेरित किया तथा उद्देश्य को पाने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। आज का वक्तव्य विद्यार्थियों के लिए बहुत ही प्रेरणादाई रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र शर्मा  ने मुख्य वक्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । स्वयंसेविका अंजलि ने मंच संचालन किया तथा सुनैना ने सबका धन्यवाद व्यापित किया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर रविराज  तथा प्रोफेसर वीरेंद्र, हरीश शर्मा तथा आशा देवी भी कार्यक्रम में उपस्थित रही ।