इस राज्य में धारा 144 लागू, गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यपाल से लिया स्थिति का जायजा

इस राज्य में धारा 144 लागू, गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यपाल से लिया स्थिति का जायजा

हावड़ाः पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हिंसा के बाद दक्षिण हावड़ा में धारा 144 लगा दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान वीरवार को दक्षिण हावड़ा के शिवपुर में जमकर हुई हिंसा के बाद प्रशासन ने धारा 144 लगा दिया है। हिंसा मामले को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस से फोन पर बात कर स्थिति का जायजा लिया। वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।

मालूम हो कि रामनवमी की शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान हावड़ा शहर में काजीपाड़ा इलाके में हिंसा हो गयी थी। इसको देखते हुए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। लेकिन, शुक्रवार दोपहर बाद अज्ञात लोगों द्वारा पथराव किया गया। इधर, जिला प्रशासन ने स्थिति सामान्य बनाये रखने के लिए दक्षिण हावड़ा इलाके में धारा 144 लगा दी है। हावड़ा में हिंसा को केंद्र सरकार ने भी गंभीरता से लिया है। सूत्रों के मुताबिक, गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल से बात कर स्थिति का जायजा लिया। टेलीफोन पर हुई इस बातचीत के दौरान गृह मंत्री ने  के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों की मौजूदा स्थिति जानने की कोशिश की। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, राज्यपाल ने गुरुवार को हिंसा और मौजूदा स्थिति के बारे में गृह मंत्री को रिपोर्ट भेजी।

इधर, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने यहां की स्थिति काफी खराब होने की बात कही। उन्होंने इस हिंसा के पीछे टीएमसी का हाथ होने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग की है। वहीं, पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार श्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने हावड़ा और दालखोला में हुई हिंसा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर NIA से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

वहीं, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने हावड़ा हिंसा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह पूर्व नियोजित था। सवाल उठाते हुए कहा कि एक बीजेपी नेता द्वारा टीवी पर नजर रखने की बात क्यों कही गयी। जबकि वो नेता एक दिन पहले गृहमंत्री से मिलकर श्यामबाजार आये थे। साथ ही कहा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी है कि इस मामले में अगर पुलिस पक्ष से कोई चूक हुई है, तो कार्रवाई की जाएगी।