बारिश का कहर, 10 लोगों की मौत

बारिश का कहर, 10 लोगों की मौत

नई दिल्ली : फिर से सक्रिय हुए मानसून के कारण राजस्थान के अनेक इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश हुई है। राज्य में बारिश जनित हादसों में पिछले 24 घंटों के दौरान 10 लोगों की मौत हो गई। साथ ही रेल सेवाएं भी प्रभावित हुई है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में आज से बारिश का दौर कम होना शुरू होगा। हालांकि दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा में रविवार को सल्लोपाट, आनंदपुरी, भुंगडा, कसारवाडी, कुशलगढ़ में बारिश से हादसों में चार महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं बीकानेर में एक मकान की दीवार गिरने से 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई जबकि उदयपुर में दीवार ढहने से एक महिला की मौत हो गई।

बांसवाड़ा के जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि सल्लोपाट में झोपड़ी गिरने से स्वरूपी (60), आनंदपुरी में झोपड़ी गिरने से सन्तु ताबियार (68) और नदी के पानी में बहने से शिल्पा पटेल, भुंगडा में पानी में बह जाने से देवला मईडा (40), कसारवाडी में दीवार गिरने से सुगना लबाना (48), कुशलगढ में पुलिया पार करते समय बहने से कला कटारा (50), नाले में बह जाने से अमर सिंह डामोर और दिनेश गरासिया (45) की मौत हो गई।