पंजाबः Gyan Dhaba के पुलाव में निकला कीड़ा, 2 की बिगड़ी तबीयत, हुआ हंगामा, देखें वीडियो

पंजाबः Gyan Dhaba के पुलाव में निकला कीड़ा, 2 की बिगड़ी तबीयत, हुआ हंगामा, देखें वीडियो

लुधियानाः शहर में एक मशहूर ढाबे से मंगवाए पुलाव में से कीड़ा निकलने के बाद हंगामा हो गया। पुलाव खाते ही 2 लोगों की तबीयत बिगड़ गई और वह उल्टियां करने लगे। ग्राहक ने पुलाव को बारीकी से देखा तो उसमें मरा हुआ कीड़ा पड़ा था। पुलाव में कीड़ा देखते ही ग्राहक शिकायत करने ढाबे पर पहुंच गया, लेकिन ढाबा मालिक ने उसकी एक नहीं सुनी और उल्टा उसी पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। सूचना पाकर फूड सेफ्टी विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और ढाबे की किचन से सैंपल लेने के बाद ढाबे का चालान कर दिया। 

ग्राहक अशोक कपूर ने बताया कि लंच टाइम में घंटाघर चौक के ज्ञान ढाबे से पुलाव मंगवाया था। थोड़ा-सा पुलाव खाते ही उनको और उनके एक साथी को उल्टियां शुरू हो गई। जब प्लेट में पड़े पुलाव को बारीकी से चेक किया तो उसमें मरा हुआ कीड़ा नजर आया। वह शिकायत करने ढाबे पर गए तो ढाबा मालिक ने बदतमीजी की और कहा कि पुलाव में कीड़ा तुमने खुद ही डाला होगा। सेहत विभाग को सूचित करने के बाद फूड सेफ्टी अफसर सतविंदर सिंह भी मौके पर पहुंच गए। सतविंदर सिंह ने किचन की जांच की और पाया कि खाना अनहाइजीनिक तरीके से बन रहा था, जिस कारण ढाबे का चालान किया गया। फूड सेफ्टी टीम ने किचन से परोसे जा रहे खाने के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए।