पंजाबः IG के नाम पर 20 लाख की रिश्वत लेने के मामले में SI सहित 3 के खिलाफ वारंट जारी

पंजाबः IG के नाम पर 20 लाख की रिश्वत लेने के मामले में SI सहित 3 के खिलाफ वारंट जारी

SP गगनेश कुमार शर्मा को भी जल्द गिरफ्तार कर सकती है विजिलेंस 

फरीदकोटः जिले के गांव कोटसुखिया में डेरा बाबा हरका दास के मुखी संत बाबा दयाल सिंह की हत्या केस में आईजी के नाम पर 20 लाख रूपए की रिश्वत लेने के मामले में तीन और आरोपियों के गिरफ्तारी वारंट जारी हुए है। वहीं, इस मामले में आरोपी डीएसपी सुशील कुमार को पहले ही विजिलेंस गिरफ्तार कर चुकी है। उसके बाद अब अदालत ने आरोपी एसआई खेम चंद पराशर, जस्सी ठेकेदार व मलकीत दास के गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिए हैं। जिसके पश्चात जल्द ही इनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

इनके अतिरिक्त आरोपी एसपी गगनेश कुमार शर्मा को भी विजिलेंस जल्द गिरफ्तार कर सकती है। बता दें कि 7 नवंबर 2019 को जिले के गांव कोटसुखिया में डेरा बाबा हरका दास के मुखी संत बाबा दयाल सिंह की हत्या केस के शिकायतकर्ता बाबा गगन दास ने विजिलेंस को मामला दर्ज करवाया था कि उक्त मामले के मुख्य आरोपी संत जरनैल दास ने पुलिस अधिकारियों को आवेदन दिया था। जांच में उसे बेगुनाह करार दे दिया गया था। लेकिन इसको लेकर बाबा गगन दास ने फरीदकोट की अदालत में याचिका दाखिल की थी।

जिसके पश्चात अदालत ने जहां जरनैल सिंह को सम्मन जारी कर दिए थे। वहीं, आइजी फरीदकोट को तलब किया था। जिसके पश्चात आइजी फरीदकोट द्वारा उक्त मामले की दोबारा जांच के लिए एसआइटी गठित की थी। एसपी गगनेश कुमार शर्मा, डीएसपी सुशील कुमार व एसआई खेम चंद पराशर द्वारा जसविंदर सिंह व मलकीत सिंह के माध्यम से बाबा गगन दास से आइजी फरीदकोट के नाम पर 50 लाख रूपये की मांग की और सौदा 35 लाख में तय हुआ। जिसमें से 20 लाख तीनों पुलिस अधिकारियों ने उससे ले भी लिए।