पंजाबः बच्चों और बुजुर्गों को लेकर जारी हुई चेतावनी

पंजाबः बच्चों और बुजुर्गों को लेकर जारी हुई चेतावनी

चंडीगढ़ः पंजाब के जिलों के विभिन्न क्षेत्रों में किसानों द्वारा पराली जलाने के मामले सामने आ रहे है। वहीं किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली के बाद प्रदूषण ने वातावरण में जहर घोल दिया है। प्रदूषण का स्तर बढ़ने से आबोहवा पूरी तरह से बिगड़ने लगी है। राज्य का एयर क्वाइलिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 295 तक पहुंच गया है। पिछले 10-15 दिनों से राज्य की हवा काफी प्रदूषित हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में हवा और खराब हो सकती है, जिसका असर बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ सकता है।  

अस्थमा के मरीजों की सांस घुटने लगी हैं,  ऐसे में घर से बाहर निकलने से पहले जरूरी सावधानियां बरतें। जैसे कि मास्क और चशमा लगाए बिना घर से बाहर ना निकले।  मौसम विशेषज्ञ के अनुसार AQI 50 तक हो तो सबसे शुद्ध, 100 तक सामान्य व इससे अधिक होने पर स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक होता है। प्रशासन द्वारा लगातार किसानों से पराली ने जलाने की अपील की जा रही है। आने वाले दिनों में अगर पराली और भी जलती है तो हवा आने वाले समय में चिंता का कारण बन सकता है। डॉक्टरों ने सांस के रोगियों के लिए बढ़ा हुआ एक्यूआइ खतरा बताया है और ऐसे रोगियों को मास्क पहन कर रहने की सलाह दी है।