पंजाब: पूर्व ADGP Rakesh Chandra के फार्म हाउस पर विजिलेंस की दबिश

पंजाब: पूर्व ADGP Rakesh Chandra के फार्म हाउस पर विजिलेंस की दबिश

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत विजीलेंस ने कई अधिकारियों पर शिकंजा कसा है। वहीं आज विजीलेंस की टीम ने पूर्व एडीजीपी राकेश चन्द्रा के फार्म हाउस पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि विजीलेंस की टीम ने पूर्व एडीजीपी राकेश चन्द्रा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच शुरू कर दी है। विजिलेंस की टीम के साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारी रमन गोयल भी मौके पर हैं।

सूत्रों का कहना है कि विजिलेंस ने उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच शुरू की है। विजिलेंस की टीम के साथ पीडब्ल्यूडी के अधिकारी रमन गोयल भी मौके पर थे। बताया जा रहा है कि विजिलेंस टीम उनके फार्म हाउस की पैमाइश कर रही है। उनका ये फार्म हाउस तीन एकड़ में बना हुआ है। रिटायर्ड एडीजीपी राकेश चंद्रा का कहना है कि विजिलेंस ने उन्हें बताया कि किसी ने उनके खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस इस मामले में जांच कर रही है। राकेश चंद्रा का कहना है कि उनके पास सभी दस्तावेज हैं, जो उन्होंने विजिलेंस को मौके पर दिखाए भी हैं।