पंजाबः बस स्टैंड के टिकट काउंटर पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने वाले दो गिरफ्तार, देखे वीडियो

पंजाबः बस स्टैंड के टिकट काउंटर पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने वाले दो गिरफ्तार, देखे वीडियो

मोगाः पुलिस ने सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू के इशारे पर सार्वजनिक स्थानों पर खालिस्तानी नारे लिखने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। दो जून को मोगा बस स्टैंड के टिकट काउंटर पर देर रात खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने और खालिस्तान का झंडा फहराने वाले दो आरोपियों को मोगा पुलिस ने महाराष्ट्र के नांदेड़ से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी मोगा के ही रहने वाले हैं। मोगा एसएसपी जे इलेनचेलियन ने बताया कि दो जून देर रात मोगा बस स्टैंड के टिकट काउंटर पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे थे और खालिस्तान का झंडा फहराया था। मोगा पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बस स्टैंड के सीसीटीवी में कैद हुए दोनों आरोपियों को महाराष्ट्र के नांदेड़ से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी दलजीत सिंह और प्रितपाल सिंह मोगा के रहने वाले हैं। उनको गिरफ्तार करने के लिए एसआई दलजीत सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने 25 जून को दोनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एसएफजे चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू के साथ मिले हुए हैं। इस काम के लिए आरोपियों को वेस्टर्न यूनियन से करीब 80-80 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए थे। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपियों से पूछताछ जारी है। दोनों आरोपियों पर कोई क्रिमिनल केस दर्ज नहीं है। दोनों ने पैसों के लालच में यह काम किया।