पंजाबः 5 से 7 घंटे देरी से चल रही ट्रेने, यात्री परेशान, देखें वीडियो

पंजाबः 5 से 7 घंटे देरी से चल रही ट्रेने, यात्री परेशान, देखें वीडियो

लुधियानाः शंभू रेलवे ट्रैक पर किसान आंदोलन के चलते जहां ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। ऐसे में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं लुधियाना रेलवे स्टेशन की बात करें तो यहां से अन्य स्थानों पर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के चलते ट्रेनें भी 5 से 7 घंटे की देरी से चल रही हैं और यात्रियों की मानें तो जिस रूट को वे 3 से 3 घंटे में तय करते थे, अब उस रूट को 7 से 8 घंटे में तय करना पड़ रहा है, यानी ट्रेनें लुधियाना-अंबाला होते हुए दिल्ली पहुंचती थी। लेकिन वही ट्रेनें अब लुधियाना से चंडीगढ़ होकर दिल्ली और लुधियाना से धुरी होकर दिल्ली जा रही हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click क्लिक करें

ऐसे में लोग 5 से 7 घंटे तक इन ट्रेनों का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। वहीं रेलवे विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 50 फीसदी ट्रेनों की लेट होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, उन्होंने बताया कि कई ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है और कई ट्रेनें चंडीगढ़ से होकर अलग-अलग जगहों के लिए रवाना हो रही हैं। वहीं कई ट्रेनें लेट हो रही हैं जिससे लोग परेशान हैं और उन्हें 5 से 7 घंटे की देरी से यात्रा करनी पड़ रही है।

बता दें कि किसानों के रेल रोको आंदोलन का आज 7वां दिन है। इसके चलते 925 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इनमें 186 मेल एक्सप्रेस और 231 पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं। जबकि अन्य ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। इन ट्रेनों के प्रभावित होने से जहां रेलवे विभाग का ताना-बाना अस्त-व्यस्त हो गया है। अधिकारियों का कहना है कि 103 मालगाड़ियों के रूट बदलकर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुल 1028 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। उनका कहना है कि अभी नुकसान का आकलन नहीं किया गया है।