पंजाबः ब्यास दरिया में बने गड्ढे से हजारों लीटर अवैध शराब बरामद, सर्च आप्रेशन जारी, देखें वीडियो

पंजाबः ब्यास दरिया में बने गड्ढे से हजारों लीटर अवैध शराब बरामद, सर्च आप्रेशन जारी, देखें वीडियो

बटालाः जिले के गांव मोजपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां ब्यास दरिया में बने बरेते से हजारों लीटर अवैध शराब बरामद की गई। हालांकि वहां पर अभी भी सर्च आप्रेरशन जारी है। बता दें कि चार दिन पहले ही आबकारी विभाग के जिला सहायक आबकारी आयुक्त नवजीत सिंह व एसएसपी सतिंदर सिंह द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने के मिले आदेशों के तहत आबकारी विभाग और ब्यास थाने की पुलिस ने ब्यास सर्कल के गागढ़ेवाली गांव के निकट ब्यास नदी के टापू से 20 हजार लीटर लाहन बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की थी।

राजिंदरा वाइन के जीएम गुरप्रीत सिंह गोपी उप्पल ने कहा कि आबकारी विभाग द्वारा ईटीओ सुनील गुप्ता, हेमत शर्मा और एसएचओ थाना ब्यास के नेतृत्व में सर्कल ब्यास के गांवों में सर्च ऑपरेशन तेज किया गया था कि एक विशेष मुखबिर ने आकर सूचना दी कि गगढ़ेवाली गांव के पास ब्यास नदी के एक टापू में अवैध नशे का अवैध धंधा करने वालों द्वारा बड़ी मात्रा में लाहन छिपा कर रखी हुई थी। जिसके बाद आज फिर से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है।