पंजाबः DSP के घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के गहने व नगदी लेकर हुए फरार

पंजाबः DSP के घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों के गहने व नगदी लेकर हुए फरार

चंडीगढ़: पंजाब में लूटपाट और चोरी के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आए दिन वारदातों के मामले सामने आ रहे है। अब तो यह हाल हो गए है कि पुलिस अधिकारियों के घरों को भी चोर निशाना बना रहे ह। मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस की एसटीएफ के डीएसपी नवनीत सिंह के घर चोरी होने की सूचना मिली है। चोरों ने बड़ी ही चालाकी से चोरी की घटना को अंजाम दिया। संदिग्धों की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। बताया जा रा है कि यह घटना 2 नवंबर दोपहर 3.45 बजे की है। पुलिस ने इस संबंधी मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

डीएसपी की पत्नी के सामने ही चोर लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। डीएसपी की पत्नी ने पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया और बताया कि कैसे ताला बनाने वाले ने आकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दरअसल, ये लोग ताले ठीक करने के बहाने लोगों के घरों में घुसते हैं और चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। बताया जा रहा है कि सेक्टर 46 ए में रहते डीएसपी की पत्नी ने ताला ठीक करने वालो को अलमारी का लॉक ठीक करने के लिए अंदर बुला लिया था। इस दौरान चोर बड़ी ही शातिर तरीके से की एसटीएफ के डीएसपी की पत्नी को झांसा देकर अलमारी का लॉक ठीक करने के बहाने से लाखों के गहने व नकदी चुरा कर ले गए। शातिर चोर पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।