पंजाबः घर पहुंचा सुधीर सूरी का पार्थिव शव, परिवार ने संस्कार करने से पहले रखी ये मांग, देखें वीडियो

अमृतसरः जिले में बीते दिन दोपहर को हिन्दू नेता की गोलियां मारकर हत्या दी गई। अस्पताल में सुधीर सूरी का आज पोस्टमार्टम होने के बाद उनके शव को अब घर लाया गया है। लेकिन बताया जा रहा है कि सुधीर सूरी के परिवारिक मैंबर अंतिम संस्कार न करने पर अड़ गए हैं। सुधीर सुरी के भाई ने सीबीआई से जांच की मांग की है। उनके परिवार दीप सिद्धू के बनाए संगठन 'वारिस पंजाब के' मुखी अमृतपाल सिंह का नाम केस में शामिल करने की मांग उठाई। इस दौरान उनके बेटे ने पंजाब में शांति का माहौल बनाएं रखने की अपील की है।

वहीं सुधीर सूरी के अंतिम संस्कार से पहले परिवार वालों की ओर से कई मांगे रखी की गई है। परिवारिक सदस्यों का कहना है कि सुधीर सूरी को शहीद का दर्जा दिया जाए। वहीं जो पुलिस ऑफिसर घटना के समय मौजूद थे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसी के साथ परिवार को सही तरीके से सुरक्षा प्रदान की जाए। परिवार ने कहा है कि वह इन मांगों के पूरे होने के बाद ही शव का अंतिम संस्कार करेंगे। बताया जा रहा है कि सुधीर सूरी को कुल 4 गोलियां लगी थी जिनमें 3 गोलियां उनके शरीर में लगी थी और एक कंधे से आर-पार हो गई।