पंजाबः पेंशन पर लगाये गए टैक्स को लेकर स्टेट पेंशनर्स ज्वाइंट फ्रंट ने नोटिफिकेशन की कॉपियां जलाकर किया रोष प्रदर्शन, देखें वीडियो 

पंजाबः पेंशन पर लगाये गए टैक्स को लेकर स्टेट पेंशनर्स ज्वाइंट फ्रंट ने नोटिफिकेशन की कॉपियां जलाकर किया रोष प्रदर्शन, देखें वीडियो 

पठानकोटः पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है। कई विभागों तथा कई सरकारी व गैर सरकारी फैसले सरकार की ओर से देखने को मिले है। आप सरकार जहां अपनी उपलब्धियों के लिए पीठ थपथपा रही है, वहीं कुछ विभागों के कई कच्चे-पक्के मुलाजिम सरकार के कई फैसलों के विरोध में धरने प्रदर्शनों कर रहे हैं। जिसके चलते पंजाब स्टेट पेंशनर्स ज्वाइंट फ्रंट के लोगों द्वारा पंजाब सरकार द्वारा 200 रुपये मासिक पेंशन पर लगाए विकास कर के फैसले के विरोध में पंजाब सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके चलते जिला पठानकोट में भी यूनियन के लोगों ने नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया तथा इस फैसले की नोटिफिकेशंन की प्रतियां भी जलाई।

इस बारे में बात करते हुए पेंशनरों ने कहा पंजाब सरकार की ओर से जो 200 रुपए जजिया टैक्स विकास कर के नाम पर उनकी पेंशन पर लगाया गया है, उसे वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर पंजाब सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला तो आने वाले समय में वह अपना संघर्ष और तीखा करेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से वह अपनी अलग-अलग मांगों को लेकर प्रदर्शन करते आ रहे हैं। लेकिन पंजाब सरकार की ओर से कोई भी उन्हें आश्वासन नहीं दिया गया। जिसके चलते उन्हें अब अपना संघर्ष तीखा करना पड़ेगा।