पंजाब : तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक की मौ'त, पुलिस कर्मी सहित 2 घायल, देखें वीडियो

पंजाब : तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, एक की मौ'त, पुलिस कर्मी सहित 2 घायल, देखें वीडियो

लुधियाना : ढोलेवाल पुल पर रात 3 बजे भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां पुल पर एक राहगीर से कुछ लुटेरों ने स्नैचिंग की। रास्ते से वेन्यू गाड़ी से गुजर रहे व्यक्ति ने लुटेरों को देखकर तुरंत नजदीकी पुलिस चौंकी को सूचित किया। मौके पर वह ASI को साथ ले जाकर लुटेरों को पकड़वाने और मौके दिखाने के लिए ढोलेवाल पुल पर पहुंचा तो अचानक से बस स्टैंड की तरफ से तेज रफ्तार एंडेवर कार ने उन्हें टक्कर मार दी। गाड़ी इतनी तेज-रफ्तार से थी कि पहले वह डिवाइडर से टकराई स्टीयरिंग का संतुलन बिगड़ जाने के बाद गाड़ी वेन्यू से टकराई। मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में ASI सहित एक अन्य व्यक्ति के चोटें आई है। जिन्हें अस्पताल दाखिल करवाया गया।

मृतक की पहचान हरदीप सिंह विक्की निवासी शेरपुर के तौर पर हुई है। शहर में कूरियर कारोबारी है। रात को वह अपने साथी राहुल के साथ काम निपटा कर घर वापस जा रहा था। इस दौरान ढोलेवाल पुल पर कुछ बदमाश एक राहगीर को लूट रहे थे। हरदीप राहगीर की मदद करने के लिए जनक पुरी चौकी गया। ASI जसबीर सिंह को अपनी गाड़ी में बैठा कर वारदात का मौका दिखाने आया। अचानक से तेज-रफ्तार एंडेवर कार चालक ने उसे टक्कर मार दी। हरदीप की दोनों टांगें टूट गई। इंटरनल ब्लीडिंग होने के कारण उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि ASI जसबीर सिंह के सिर में गंभीर चोट आई है। हरदीप के साथी राहुल की भी दोनों टांगें टूट गई है। राहुल को अस्पताल में दाखिल करवाया है।

 मृतक हरदीप की बहन जसप्रीत कौर ने कहा कि उसके भाई के पास DTDC कूरियर की एजेंसी है। ज्यादातर रात के समय वह गाड़ियों को लोढ़ करवाता है। काम निपटा कर उसका भाई घर वापस आ रहा था। किसी राहगीर की मदद करने के लिए पुलिस कर्मचारी को मौका दिखाने लेकर गया था। एंडेवर कार चालक ने इतनी बुरी तरह से टक्कर मारी कि उसकी भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एंडेवर कार चालक मौके से फरार हो गया। जिस कारण चालक ने हरदीप की गाड़ी को टक्कर मारी है उन्हें शक है कि वह शराब के नशे में हो सकता है। थाना डिवीजन नंबर 2 के अधीन पड़ती चौकी जनकपुरी के इंचार्ज कपिल ने कहा परिवार के बयानों पर मामला दर्ज किया जा रहा है। हादसे में क्षतिग्रस्त दोनों कारों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस कर्मी की हालत थोड़ी स्थिर है। जिस व्यक्ति से स्नैचिंग हो रही थी उसकी अभी पहचान नहीं हो पाई। मामले की जांच जारी है।