पंजाब : धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए गए सिख तीर्थयात्री की मौ'त, देखें वीडियो

पंजाब : धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए गए सिख तीर्थयात्री की मौ'त, देखें वीडियो

अमृतसर : बैसाखी के मौके पर पाकिस्तान में धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए गए एक सिख तीर्थयात्री की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। जिनका पार्थिव शरीर देर शाम तक भारत वापस आया। मृतक की पहचान जंगीर सिंह निवासी गांव रतन खेड़ा पटियाला के तौर पर हुई है।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click क्लिक करें

उनकी उम्र करीब 66 साल थी। बुजुर्ग के निधन के बाद 2480 तीर्थयात्रियों का जत्था भी भारत लौटा। इस संबंध में एसजीपीसी सचिव प्रताप सिंह ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि बैसाखी पर गुरुधामों के दर्शन करने गए श्रद्धालु जंगीर सिंह की मृत्यु हो गई है और मृतक जंगीर सिंह अर्बन एस्टेट पटियाला में रहते थे और पंजाब पुलिस से सेवानिवृत्त थे।

वहीं एसजीपीसी मृतक जंगीर सिंह के शव को भारत लाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी और एसजीपीसी ने अपनी एक एंबुलेंस भी अटारी बॉर्डर पर भेजी है और जो मृतक के शव को सीधे पटियाला ले जाएगी। प्रताप सिंह ने कहा कि जंगीर सिंह का सोमवार सुबह 4 बजे लाहौर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। यह एक स्वाभाविक मौत थी और हमारी संवेदनाएं परिवार के साथ है।

गौरतलब है कि बैसाखी का त्योहार मनाने के लिए भारत से सिख तीर्थयात्रियों का एक समूह पाकिस्तान गया था। दस दिन के वीजा पर पाकिस्तान गए इन तीर्थयात्रियों ने पाकिस्तान के प्राचीन और ऐतिहासिक तीर्थस्थलों के दर्शन किए। सभी तीर्थयात्री लौट रहे थे और लाहौर के पास रह रहे थे। इसी बीच रात में दिल का दौरा पड़ने से वृद्ध की मौत हो गई।