पंजाब : आप विधायक कुंवर विजय प्रताप को पगड़ी बांधने को लेकर हुआ विवाद, देखें वीडियो

पंजाब :  आप विधायक कुंवर विजय प्रताप को पगड़ी बांधने को लेकर हुआ विवाद, देखें वीडियो

अमृतसर : भगवान वाल्मीकि जी के परगट दिवस के अवसर पर विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को वाल्मीकि तीर्थ राम तीर्थ में मंदिर के अंदर पगड़ी बांधने से रोकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो पर हर व्यक्ति की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। हालांकि उस मामले में पगड़ी बांधने से रोकने वाले शशि गिल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वाल्मीकि तीर्थ के अंदर किसी को भी पगड़ी बांधने की इजाजत नहीं है।

वहीं इस मामले में बोलते हुए कश्यप राजपूत संगठन के नेता लखमीर सिंह ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी के दिवस के अवसर पर अगर वाल्मीकि तीर्थ के प्रबंधक विधायक को पगड़ी पहना रहे थे तो शशि गिल को इस तरह से बात नहीं करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि शशि गिल ने पगड़ी का भी अपमान किया है और वाल्मिकी तीर्थ को अपवित्र किया है। आगे बोलते हुए लखमीर सिंह ने कहा कि शशि गिल को केवल वाल्मीकि तीर्थ जाकर वाल्मीकि जी की प्रतिमा के सामने माफी मांगनी चाहिए।

गौरतलब है कि 28 अक्टूबर को पंजाब सरकार द्वारा भगवान वाल्मीकिजी का परगट दिवस बड़ी श्रद्धा और सरकारी तरीके से मनाया गया। जिसमें पंजाब सरकार के कई मंत्री और कई विधायक पहुंचे। विजय प्रताप सिंह भी वाल्मीकि तीर्थ पर माथा टेकने आए थे। इस दौरान वाल्मीकि तीर्थ प्रबंधक कुवर विजय प्रताप सिंह के लिए पगड़ी बांध रहे थे, तो वहां मौजूद कुछ वाल्मीकि नेताओं ने इसका विरोध किया। जिसके बाद ये मामला काफी तूल पकड़ता नजर आ रहा है।