पंजाब: लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर SBI BANK से लूटे लाखों रुपये

पंजाब: लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर SBI BANK से लूटे लाखों रुपये

फतेहगढ़ साहिबः पंजाब में लूटपाट और चोरी की वारदाते दिन-भर-दिन बढ़ती जा रही है। अब लूट की घटना फतेहगढ़ साहिब के संघौल गांव से सामने आई है। जहां वीरवार को दो लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर एसबीआई की शाखा से साढ़े चार लाख रुपये की नकदी लूट ली। बैंक लूटने वाले दो लुटेरे मोटरसाइकिल पर आए थे। इस दौरान बैंक के सुरक्षाकर्मी ने उनके साथ हाथापाई भी की, लेकिन हथियारों से लैस लुटेरों के आगे हाथ खड़े कर दिए। लुटेरे न केवल राशि लूटी बल्कि जाते समय सुरक्षाकर्मी की राइफल भी अपने साथ ले गए।

जानकारी के मुताबिक बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने लुटेरों से हाथापाई कर उनको रोकने की कोशिश की। मगर लुटेरों ने उसकी राइफल से बैंक में फायर कर दिया। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बैंक के अंदर खड़े लोगों ने बताया कि बैंक लूटने पहुंचे लुटेरे साधारण ग्राहक की तरफ आए थे। उन्होंने बैंक में फार्म भरने का ड्रामा भी किया। इसके बाद माहौल देखने के बाद बैंक के सुरक्षाकर्मी के सिर पर पिस्तौल तान दी और दूसरे ने कैशियर से राशि देने की मांग की।

सुरक्षा गार्ड का कहना है कि जब वह लुटेरों को ऐसा करने से रोक रहा था तो बैंक के कर्मचारी स्ट्रांग रूम में घुस गए और ताला लगा लिया। इस दौरान लुटेरे कैश काउंटर से साढ़े चार लाख रुपये से ज्यादा नकद लेकर फरार हो गए। बैंक के सुरक्षाकर्मी ने बताया कि बैंक मुलाजिमों ने लूट के समय न केवल खुद को स्ट्रांग रूम में बंद कर लिया बल्कि किसी ने भी सायरन बजाने की भी जहमत नहीं उठाई। ऐसे में साफ है कि अच्छी किस्मत थी कि वह लुटेरों के हाथों चली गोली से बच गया है।

एसएसपी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। रवजोत कौर ने कहा कि जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा। बैंक में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता थे या नहीं। इस पर उन्होंने कहा कि बैंक के सिक्योरिटी विंग को बुलाया गया है। उनसे इस बारे में बातचीत की जा रही है। उन्होंने कहा कि बैंक में मौजूद उन लोगों के बयान दर्ज करके उनको जांच में शामिल करेंगे, जिनके सामने यह लूट की घटना हुई है। पुलिस की पहली प्राथमिकता लूट करने वाले लुटेरों को गिरफ्तार करना है।