पंजाबः दिन दहाड़े Gun Point और तेजधार हथियार के बल पर कार सवार लुटेरे एक किलो सोना लूटकर हुए फरार, देखें वीडियो

पंजाबः दिन दहाड़े Gun Point और तेजधार हथियार के बल पर कार सवार लुटेरे एक किलो सोना लूटकर हुए फरार, देखें वीडियो

अबोहरः दिल्ली से कच्चा सोना लेकर आ रहे एक स्वर्णकार को आज सुबह अबोहर में पहुचते ही कार में आए कुछ लुटेरो ने गन प्वाईंट और कापे के बल पर किडनैप कर लिया। जिसके बाद उससे एक किलो सोना लूटकर लूटेरे फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस अधिकारी व सिटी वन की टीम मामले की जांच में जुट गए। खास बात यह रही कि इतनी बडी लूट की वारदात को लुटेरों ने सिटी टू से मात्र कुछ ही दूरी पर अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार मंडी नंबर 2 स्थित अन्ना गोल्ड टेस्टिंग लेबोरेटरी का संचालक अन्ना मराठा जो कि दिल्ली से कच्चा सोना लाकर उसे संशोधित करके पूरी तरह तैयार कर फिर स्वर्णकारों को सोना सप्लाई करता है।

वह अपनी दुकान के कर्मचारी सन्नी निवासी नई आबादी के साथ दिल्ली सोना लेने गया था। सन्नी के भाई दीपक ने बताया कि आज सुबह दिल्ली से श्रीगंगानगर आने वाली सरायरोहिला गाड़ी जब अबोहर स्टेशर पर रुकी तो उसका भाई नई आबादी के रास्ते अपने घर आ गया। जबकि अन्ना वहां से ई रिक्शा करके अपनी दुकान पर आ रहा था। इस दौरान जब वह लक्कड मंडी के निकट पहुंचा तो इतने में एक सफेद रंग की कार आई और उसमें सवार कुछ युवकों ने ई रिक्शा रुकवाकर अन्ना को पिस्टल और कापा दिखाते हुए किडनैप कर अपने साथ कार में बैठा लिया। इस दौरान लुटेरे उसे गोबिंदगढ टी प्वाइंट पर ले गए।

जहां लुटेरों ने उससे एक किलो सोना छीनकर उसे वहीं छोडकर फरार हो गए। इसके बाद अन्ना ने इसकी जानकारी सन्नी को दी। सूचना मिलने पर सन्नी मौके पर आया और इसकी सूचना सिटी वन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डीएसपी अरूण मुंडन, डीएसपी सुखविंदर सिंह और थाना प्रभारी नवप्रीत सिह मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि स्वर्णकार को बिना किसी मारपीट के उससे सोना लूटकर वहीं छोड़ जाना भी मामले की संदिग्धता की ओर इशारा कर रहा है।