पंजाबः BSF का इस इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

फिरोजपुरः पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर भारतीय सीमा में ड्रोन दाखिल हुआ। वहीं बीएसएफ की ओर से तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्रोन पर फायरिंग की और उल्लू बम चलाए गए। बीएसएफ द्वारा की गई कार्रवाई में ड्रोन को मार गिराया। सर्च ऑपरेशन के बाद गांव टेनडी वाला में खेतों में पाकिस्तान ड्रोन गिर पड़ा मिला। बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि उक्त ड्रोन (Model - DJI Mavic 3 Classic, made in China) चीन का बना हुआ है। बीएसएफ द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है। बीएसएफ के अधिकारियों का कहना है कि खेतों में चैकिंग की जा रही है कि कहीं ड्रोन के जरिए हीरोइन की खेप तो नहीं भेजी गई थी। गांव में संदिग्ध लोगों से बीएसएफ के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है।
