पंजाबः रेलवे विभाग ने दी राहत, श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

पंजाबः रेलवे विभाग ने दी राहत, श्री माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

फिरोजपुरः माता वैष्णों देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। दरअसल, रेलवे विभाग ने श्रद्धालुओं की आस्था का ध्यान रखते हुए नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला किया है। जिसके तहत ट्रेने कुल 8 चक्कर लगाएगी, जिसमें चार चक्कर जाने के और चार ही चक्कर वापिस आने के शामिल है। दरअसल, रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु यह फैसला लिया है। 

इस दौरान 04085 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 22.12.2023 तथा 29.12.2023 को नई दिल्ली से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। जिसके बाद वापसी दिशा में 04086 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 24.12.2023 तथा 31.12.2023 को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से सांय 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जक्शन, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों (उधमपुर) पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।

इसी के तहत 04071 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 23.12.2023 तथा 30.12.2023 को नई दिल्ली से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। वापसी दिशा में 04072 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 25.12.2023 तथा 01.01.2024 को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से सांय 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06॰25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जक्शन, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशनों (उधमपुर) स्टेशनों पर दोनों दिशाओं मे रुकेगी।