पंजाबः ट्राइडेंट-IOL कंपनी पर दूसरे दिन भी चल रही रेड

पंजाबः ट्राइडेंट-IOL कंपनी पर दूसरे दिन भी चल रही रेड

लुधियानाः आयकर विभाग की ट्राइडेंट ग्रुप और आईओएल केमिकल कंपनी पर दूसरे दिन भी छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि अभी ये रेड करीब 5 से 7 दिन तक लगातार जारी रहने वाली है। फिलहाल टीम ने कई प्रॉपर्टियों के कागजात कब्जे में लिए हैं। कई लॉकरों की डिटेलिंग टीम परिवार से ले रही है। परिवार के सदस्यों के मोबाइल फोन भी अधिकारियों के पास हैं। पंजाब में ये रेड लुधियाना व बरनाला में हुई हैं। फिलहाल किसी को भी ट्राइडेंट ग्रुप के मालिक राजिंद्र गुप्ता से मिलने की इजाजत नहीं है। कर्मचारियों के फोन भी एक तरफ रखवा दिए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक बैलेंस शीट में घाटा दिखाने को लेकर इनकम टैक्स ने ये रेड की है।

पैरामिलिट्री फोर्सिस को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की 35 टीमें रेड करने पहुंची हैं। ये रेड सिर्फ रजिंदर गुप्ता व उनके रिश्तेदार रजनी बेक्टर के कार्यालयों तक ही सीमित नहीं हैं, कई सीनियर कर्मचारियों के घरों में भी रेड की जा रही है। ट्राइडेंट ग्रुप यार्न, होम टेक्सटाइल, पेपर, स्टेशनरी, केमिकल्स और अडेप्टिव पावर के क्षेत्र में काम करता है।ट्राइडेंट के मालिक राजिंद्र गुप्ता के क्रिमिका कंपनी से पारिवारिक संबंध हैं। जिस कारण उनके परिवार की सदस्य की ट्राइडेंट ग्रुप में जहां कहीं भी शमूलियत टीम को नजर आ रही है वह उन जगहों पर दबिश दे उनसे पूछताछ कर रहे हैं।

पिछले कुछ सालों में इन कंपनियों की ओर से अपनी इनकम में गिरावट दिखाई गई थी। जिसमें ट्राइडेंट ग्रुप ने जून 2022 में 128 करोड़ के मुकाबले 91 करोड़ रुपए की आमदन दिखाई है। वहीं मार्च में कैश फलो में भी 144 करोड़ नेगेटिव में दिखाया गया था। इसके साथ आईओएल ने भी पिछले साल के मुकाबले इस साल अपनी इनकम में .32 फीसदी की गिरावट दिखाई थी। जबकि कोरोना काल में आईओएल कंपनी का कारोबार बेहतर गया था, लेकिन नतीजों में उतने जोरदार नहीं दिखाई दिए थे। जबकि क्रिमिका की आमदन 2023 में 2022 से बेहतर रही है। अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कंपनी की बैलेंस शीट और कंपनी की इन्वेस्टमेंट और बड़ी ट्रांजेक्शन को खंगाल रहा है।

यह कंपनियां आईपीओ रजिस्टर्ड कंपनी हैं और पिछले करीब 1 साल में इन कंपनियों के शेयर में भी दोगुना से लेकर तीन गुना तक की तेजी देखी गई है। बीते दिन केवल ट्राइडेंट ग्रुप का शेयर ही दो से तीन फीसदी नीचे गिरा है जबकि बाकी दो अन्य कंपनी IOL और क्रिमिका के शेयर ग्रीन में कारोबार कर रहे हैं। स्टाक एक्सचेंज में अभी ट्राइडेंट कंपनी का शेयर बाजार में टीम कनेक्शन ढूंढने में जुटी है। हालांकि देर शाम तक ट्राइडेंट कंपनी के स्टाफ एक्सचेंज स्थित ऑफिस में ताला लगा रहा और इनकम टैक्स के साथ आई पैरामिलिट्री फोर्स का स्टाफ वहीं मौजूद रही।