पंजाबः इस पार्टी की बढ़ी मुश्किलें, उम्मीदवार के काफिले का किसानों ने किया घेराव, देखें वीडियो

पंजाबः इस पार्टी की बढ़ी मुश्किलें, उम्मीदवार के काफिले का किसानों ने किया घेराव, देखें वीडियो

अमृतसरः जिले भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअअसल, आज पार्टी के उम्मीदवार पूर्व IFS अधिकारी तरणजीत सिंह संधू का विरोध किया गया। यह विरोध किसानों ने किया है। कुछ ही दिन पहले पंजाबी सिंगर व भाजपा उम्मीदवार हंस राज हंस के काफिले का भी किसानों द्वारा विरोध किया गया था। दरअसल, तरणजीत सिंह संधू चुनाव प्रचार के लिए अजनाला पहुंचे थे। उनके साथ पूर्व अकाली नेता व भाजपा जॉइन कर चुके बोनी अजनाला भी थे। जब तरणजीत सिंह संधू का काफिला अजनाला के नगर थोबा में पहुंचा तो किसान पहले से ही वहां झंड़े लेकर खड़े थे।

किसानों ने काफिले को देख किसानों ने विरोध शुरू कर दिया। दूसरी तरफ पुलिस ने तरणजीत सिंह संधू की गाड़ियों को घेर लिया। किसान गाड़ियों के बिल्कुल पास पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस व तरणजीत संधू के सुरक्षाकर्मियों ने सेफ पैसेज बना उन्हें जाने का रास्ता दिया। किसानों ने पूरे राज्य में भाजपा नेताओं का विरोध करने का ऐलान किया है। कई गांवों में किसानों ने भाजपा विरोधी बैनर भी लगा दिए हैं। जिसमें उन्होंने प्रचार कर रहे भाजपा नेताओं को गांव में ना आने तक की चेतावनी दी है। बीते दिनों हंसराज हंस फरीदकोट के बाबा फरीद टीला पर पहुंचे थे। किसानों को जब उनके आने का पता चलता तो उन्होंने भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस को घेर लिया। किसानों ने साफ कहा कि वे हंसराज हंस का नहीं, भाजपा व पार्टी की विचारधारा का विरोध कर रहे हैं।