पंजाबः निजी इमीग्रेशन संस्था ने लोगों से की करोड़ों की ठगी, दफ्तर और घर पर जड़ा ताला

पंजाबः निजी इमीग्रेशन संस्था ने लोगों से की करोड़ों की ठगी, दफ्तर और घर पर जड़ा ताला

फरीदकोट: जिले के कामायना चौक स्थित एक निजी इमीग्रेशन संस्था द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए है। लोगों का आरोप है कि उक्त इमीग्रेशन संस्था के प्रमुख पर युवकों को विदेश भेजने और कथित रूप से करोड़ों रुपये की ठगी की गई। जिसके बाद लोगों ने अब उनके फरार होने का आरोप लगाया है। लोगों ने कहा कि सभी के फोन भी बंद हैं और घर-ऑफिस भी बंद हैं। लोगों ने एसएसपी फरीदकोट को पत्र लिखकर न्याय व कार्रवाई की मांग की है। इस मौके पर जुटे लोगों ने कहा कि वे पंजाब के अलग-अलग जिलों से आए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने फरीदकोट के एसबीई वीजा और इमिग्रेशन इंस्टीट्यूट से विदेश जाने के लिए अपने बच्चे की फाइल अटैच की थी और कुछ ने खुद की फाइल अटैच की थी।

कई लोगों को 2-2 साल हो गए हैं उनका अभी तक वीजा नहीं लगा है और न ही पैसे और दस्तावेज वापस किए गए। एकत्रित हुए पीड़ितों ने बताया कि इस संगठन के मालिक ने पूरे पंजाब के कई युवकों से छह करोड़ रुपये की ठगी की है। पीड़ितों ने पंजाब सरकार और पुलिस से मांग की है कि उक्त संस्था के मालिक और साथियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और लोगों को पैसा लौटाया जाए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

इस मामले में मौके पर पहुंचे डीएसपी फरीदकोट सुशील कुमार ने बताया कि फरीदकोट के एसबीई इमिग्रेशन ऑर्गनाइजेशन के मुखिया दीपक शर्मा के खिलाफ 6 लोगों ने एसएसपी फरीदकोट को लिखित शिकायत दी है कि उक्त संगठन के मुखिया ने लोगों से धोखाधड़ी की है। विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। उन्होंने बताया कि इन आवेदनों की जांच उनके द्वारा चिन्हित कर ली गई है और वह जल्द ही इस मामले में दीपक शर्मा के संपर्क नंबरों का पता लगाकर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई कर लोगों को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे।