अमृतसर। अमृतसर में शक्ति नगर के पास टूंडा तालाब स्थित एक ड्राई फ्रूट के गोदाम में रविवार की सुबह एकाएक आग लग गई। गोदाम के भीतर लोहे के टीन, बोरी और गत्ते के डब्बे रखे हुए थे। हादसे में लाखों रुपयों का ड्राई फ्रूट व अन्य सामान जलकर राख हो गया। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गोदाम के मालिक वरुण ने बताया कि बिजली के शार्ट-सर्किट से उनके गोदाम में आग लगी है।
उधर, घटना के बारे में पता चलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंच गई। लगभग सवा घंटे की मशक्कत के बाद फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। लारेंस रोड निवासी वरुण ने बताया कि सुबह नौ बजे उन्हें बाजार के चौकीदार ने फोन पर जानकारी दी कि उनके गोदाम को आग की लपटों ने चारों तरफ से घेर रखा है। वह तुरंत किसी तरह टूंडा तालाब स्थित अपने गोदाम में पहुंच गए। वहां आसपास के लोग किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन आग ने चारों तरफ से उनकी इमारत को घेर चुकी थी।
कुछ ही देर में दमकल विभाग की तीन गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंच गई। फायर फाइटर्स ने पानी की बौछारों से सवा घंटे के भीतर किसी तरह आग बुझा दी। लेकिन तब तक उनका लाखों रुपयों का ड्राई फ्रूट जलकर राख हो चुका था। वरुण ने बताया कि उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं है कि गोदाम के भीतर कितना सामान पड़ा हुआ था। उन्होंने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है।