पंजाबः पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 13 सदस्य हथियारों सहित किए गिरफ़्तार

पंजाबः पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 13 सदस्य हथियारों सहित किए गिरफ़्तार

खन्नाः पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री भगवंत मान के विजन के अनुसार पंजाब को अपराध मुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसी के परिणाम आज खन्ना पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अमृत बल, जग्गू भगवानपुरिया, परगट सेखों गिरोह द्वारा चलाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय गिरोह जबरन वसूली, लक्षित मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था।

पुलिस के मुताबिक इनके तार बब्बर खालसा के विदेशी आतंकियों से जुड़े हैं। पुलिस ने 13 लोगो को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपियों से 5 पिस्टल व 53 जिंदा रौंद के अलावा एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है जो कि रेकी के लिए इस्तेमाल किया गया था। इनके ख़िलाफ़ यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस ने स्थानीय नेटवर्क को नष्ट करने और किसी बड़ी घटना को रोकने के लिए समय पर कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह आरोपी विदेशों में बैठे गैंगस्टरों के कहने पर पंजाब और हरियाणा में टारगेट किलिंग की बड़ी वारदातों को अंजाम देने वाले थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान महिंदर वर्मा पुत्र राम चरण निवासी मध्य प्रदेश, रमेश पुत्र सरवन राम निवासी राजस्थान, गुरजंट सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी जिला लुधियाना, सुखवीर सिंह पुत्र मंगत सिंह निवासी जिला लुधियाना, संदीप सिंह पुत्र खुशदेव सिंह निवासी जिला फतेहगढ़ साहिब, हरसिमरनजीत सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी जिला अमृतसर, शमशेर सिंह पुत्र इकबाल सिंह निवासी जिला अमृतसर, चारलस पुत्र यूसुफ मसीह निवासी जिला गुरदासपुर, परवीन सिंह निवासी जिला गुरदासपुर, सरबजोत सिंह निवासी जिला अमृतसर, दलजीत कौर पुत्री धर्म सिंह निवासी जिला अमृतसर, रफी पुत्र अमरीक सिंह निवासी जिला मलेरकोटला और वारिस अली पुत्र नजीर मोहम्मद निवासी जिला मलेरकोटला के रूप में हुई हैं।