पंजाबः मैरिज पैलेसों को लेकर पुलिस कमिश्नर का एक्शन, आदेश जारी, देखें वीडियो

पंजाबः मैरिज पैलेसों को लेकर पुलिस कमिश्नर का एक्शन, आदेश जारी, देखें वीडियो

Alley Greens Resorts में गोलियां चलने के मामले में 7 युवक काबू

लुधियानाः पक्खोवाल रोड पर Alley Greens Resorts में देर रात गोलियां चलने का मामला सामने आया था। मिली जानकारी के अनुसार देर रात Resorts में डीजे पर गाना बदलने को लेकर गोलियां चली थी। इस हादसे में एक युवक घायल हो गया था। घायल की पहचान गुरसेवक सिंह विक्की निवासी गांव छपार के रूप में हुई है। घायल को लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं इस घटना के बाद पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल ने मैरिज पैलेसों को लेकर आदेश जारी कर दिए है। मामले की जानकारी देते हुए जेसीपी जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि इस घटना को लेकर जहां 7 युवक को राउंडअप किया है। वहीं मैरिज पैलेसों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया है।

उन्होंने कहा कि हथियारों की मनाही को लेकर पैलेसों के बाहर बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा। वहीं जांच के दौरान यदि मैरिज पैलेस वालों की किसी तरह की भी कोई लापरवाही सामने आती है तो उनके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा। प्रत्येक मैरिज पैलेस मालिकों को पहले से ऑर्डर किए हुए हैं कि मैरिज पैलेस में किसी तरह का कोई हथियार लेकर जाना मना है। यदि फिर भी कोई मैरिज पैलेस मालिक आदेशों का पालन नहीं करता तो उसके खिलाफ अब बनती कार्रवाई की जाएगी। आने वाले दिनों में अब प्रत्येक थाना प्रभारी अपने इलाकों के मैरिज पैलेसों की चेकिंग करेंगे। जिस मैरिज पैलेस के बाहर हथियारों पर मनाही का बोर्ड न लगा हुआ और जमीनी स्तर पर चेकिंग न हुई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक मैरिज पैलेस संचालक से पैलेस में सीसीटीवी आदि वर्किंग कंडीशन में रखने के आदेश दिए हुए हैं।

बता दें कि बीते दिन घटना स्थल पर थाना दुगरी की पुलिस ने पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। Alley Greens Resorts में लड़के वालों के नानका और दादका परिवार में गाना बदलने को लेकर बहसबाजी हुई थी। इस दौरान दादका परिवार के एक युवक ने हवा में तीन फायर चलाए। हादसे में एक युवक घायल हो गया था। उन्होंने कहा कि कुछ युवकों को पुलिस ने राउंडअप किया है। जिस युवक की पिस्तौल है, उसकी जांच कराई जा रही है। हथियार लाइसेंसी है, जिस कारण उसका लाइसेंस भी रद्द कराया जा रहा है।

इस मामले में पुलिस ने मैरिज पैलेस के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इस दौरान 7 युवकों को पुलिस ने वीडियो के आधार पर राउंड-अप किया है। मौके पर ACP गुरइकबाल सिंह पहुंचे। युवकों की पहचान करने में अधिकारी जुट गए हैं। जानकारी मुताबिक, शादी समारोह में पक्खोवाल नजदीक गांव लितरा से बारात आई थी। कुछ युवकों ने शराब पी हुई थी। शराब के नशे में युवकों की डीजे पर गाना बदलने को लेकर कहासुनी हुई। इतने में गुस्से में आकर एक युवक ने फायरिंग कर दी। कुछ गोलियां पैलेस की छत्त पर भी लगी हैं।