पंजाबः पेट्रोल-डीजल की सप्लाई जल्द होगी बहाल, प्रशासन का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

पंजाबः पेट्रोल-डीजल की सप्लाई जल्द होगी बहाल, प्रशासन का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

अमृतसरः केंद्र सरकार के नए "हिट एंड रन" कानून को लेकर देशभर के ट्रक ऑपरेटरों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण पहले शहर अमृतसर में पेट्रोल और डीजल की कमी हो गई। पेट्रोल और डीजल एसोसिएशन के अध्यक्ष जोगिंदर पाल ढींगरा ने भी यह बात कही थी कि शहर के 90% पेट्रोल पंप ड्राई हो गए हैं और ऐसे ही हालात पूरे पंजाब में देखने को मिल रहे हैं। पेट्रोल पंप ड्राई होने के बाद ही पूरे पंजाब में पेट्रोल पंपों के बाहर भारी भीड़ देखी गई। इस दौरान लोगों में दहशत का माहौल देखा गया। जिसके बारे में अमृतसर के डीसी घनशाम थोरी ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें डीसी ने अमृतसर वासियों को अफ़रा तफरी में पेट्रोल खरीदने से मना करते हुए यह विश्वास दिलाया है कि शहर में पेट्रोल और डीज़ल की सप्लाई फिर से सामान्य हो जाएगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए डीसी ने बताया कि अमृतसर में पेट्रोल और डीजल की सप्लाई जालंधर से होती है और जिला प्रशासन की ट्रक ड्राइवर एसोसिएशन से बातचीत के बाद जालंधर के ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल खत्म हो गई है। जिसके चलते पेट्रोल और डीजल अमृतसर में डीजल की जल्द ही आपूर्ति शुरू हो जाएगी और पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल हमेशा की तरह उपलब्ध होगा। डीसी ने यह भी कहा कि कोई भी पेट्रोल पंप मालिक किसी भी तरह की ब्लैकमेलिंग या किसी अन्य अवैध गतिविधि में न करे। जिसके लिए उसे कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा कि तेल कंपनियों के द्वारा पेट्रोल-डीजल में कोई कमी नहीं हुई है, सिर्फ ट्रांसपोर्ट हड़ताल के कारण पेट्रोल पंप ड्राई होने के हालात पैदा हुए है। डीसी घनशाम थोरी ने कहा कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और उन्हें उम्मीद है कि आज देर रात तक पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति सामान्य रूप से शुरू हो जाएगी।