पंजाबः अधिक खून बहने से मरीज की मौ+त, डॉक्टर पर लगे लापरवाही के आरोप

पंजाबः अधिक खून बहने से मरीज की मौ+त, डॉक्टर पर लगे लापरवाही के आरोप

अमृतसरः श्री गुरु नानक देव अस्पताल में कथित लापरवाही का मामला सामने आया है। इसके चलते अस्पताल में बुधवार देर रात जबरदस्त हंगामा हुआ। अस्पताल में दाखिल शुगर के रोगी का पैर ऑपरेशन कर काट दिया गया लेकिन उसके पैर का खून रुकने का इंतजार किए बिना ही रोगी को वार्ड में शिफ्ट कर दिया। वहां अधिक खून बहने के कारण रोगी की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल के डॉक्टर ने मरीज का पैर काटने के बाद उसका सही तरीके से इलाज करने के बजाय उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया। इस दौरान मरीज के पैर से खून बह रहा था। डॉक्टर की इस गतिविधि का एनजीओ जस्ट सेवा सोसाइटी ने जमकर विरोध करते हुए हंगामा किया गया।

सोसाइटी के पदाधिकारी एडवोकेट हरसिमरन सिंह ने बताया कि बार-बार बुलाने पर भी रोगी के बहते खून को रोकने कोई नहीं आया। मरीज के साथ आए अटेंडेंट ने भी डॉक्टरों से मरीज को ऑपरेशन थिएटर में रखने को कहा लेकिन उनकी सुनी नहीं गई। मरीज का लगातार खून बहता देख अटेंडेंट ने खुद उसे साफ किया। वहीं इसका वीडियो भी बना लिया और एनजीओ ने इसे वायरल कर दिया। हंगामे के बाद एक नर्स ने मरीज का उपचार किया। पट्टी बांधी और खून कुछ समय के लिए रुक गया।

एनजीओ के सदस्यों ने भाजपा के जिला अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू के संज्ञान में मामला लाया। संधू अपने साथियों समेत मौके पर पहुंचे और डॉक्टरों से बात की। उन्होंने इसकी शिकायत अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेट से की। वहीं लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अमृतसर के डीसी घनश्याम थोरी को भी लिखित शिकायत दी है। उन्होंने कहा डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है। यह अति निंदनीय है।