पंजाबः  माहौल खराब करने की फिराक में पाकिस्तानी एजेंसियां, हथियारों के साथ कर रही फंडिंग

पंजाबः  माहौल खराब करने की फिराक में पाकिस्तानी एजेंसियां, हथियारों के साथ कर रही फंडिंग

अमृतसर : जिले में हिंदू नेता सुधीर सूरी मर्डर केस को लेकर एसआईटी की टीम में बदलाव किया गया है। एआईजी एनआरआई जगजीत वालिया को सिट का प्रमुख नियुक्त किया गया है। एजीटीएफ और सिट की द्वारा संयुक्त कार्रवाई की जाएगी। पंजाब डीजीपी खुद इस मामले की मॉनिटरिंग करेंगे। सूत्रों के अनुसार इस दौरान आरोपी संदीप का मोबाइल डाटा चैक किया जा रहा है। पिछले 6 महीने की डिटेल खंगाली जा रही है।

वहीं इस मामले में सूरी की हत्या को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है। केंद्रिय व स्टेट सुरक्षा एजेंसियों की पहले से ही इनपुट आ चुकी है कि पाकिस्तानी एजेंसियां माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है। बीएसएफ, एसएसओसी, सीआई व एसटीएफ सहित अन्य एजेंसियों की तरफ से पकड़े गए हेरोइन व हथियारों के केसों से यह पता चल चुका है कि पाकिस्तानी एजेंसियां ड्रगस व अत्याधुनिक हथियारों की सप्लाई के साथ-साथ उन देशद्रोही ताकतों को फंडिंग भी कर रही हैं जो आम जनता को एक धर्म से दूसरे धर्म के खिलाफ भड़काने का काम कर रहे हैं।

बता दें कि सूरी हत्याकांड के बाद लगातार दो दिनों तक अमृतसर में माहौल तनावपूर्ण बना रहा, लेकिन पुलिस व प्रशासन द्वारा किए गए बढि़या प्रबंधों के चलते हालात बिगड़ने से बच गए और कोई ऐसी हिंसक घटना नहीं घटी। नहीं तो कोई बड़ा नुक्सान हो सकता था।