पंजाबः अस्पताल के उद्घाटन दौरान विरोधियों को किया खुला चैलेंज

पंजाबः अस्पताल के उद्घाटन दौरान विरोधियों को किया खुला चैलेंज

चंडीगढ़ः पंजाब के सीएम भगवंत मान ने आज खरड़ में मदर और चाइल्ड विंग 50 बैड के अस्पताल का उद्घाटन किया है। इस दौरान सीएम मान के साथ मंत्री बलबीर सिंह और अनमोल गगन मान भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान सीएम मान ने विरोधियों पर जमकर निशाने साधे और उन्हे हिसाब मांगने पर खुला चैलेंज किया है। उन्होंने कहा कि वह जब चाहे उनसे एक-एक पैसे का हिसाब ले सकते है। वहीं सीएम मान ने कहा कि आओ पंजाब के लूटे हुए खजाने के एक-एक पैसे का हिसाब करें। सीएम मान ने कहा कि अस्पताल में बच्चे को जन्म देने वाली मां और जन्म लेने वाले बेबी की संभाल के लिए लेटेस्ट मशीने लगाई गई हैं ताकि मां को खुशी हो दुनिया में आने वाले बच्चे की अस्पताल में केयर हो रही है। अस्पताल बुढलाडा, नकोदर व डेरा बस्सी में भी तैयार हो रहे हैं। इस अस्पताल को 8.59 करोड़ की लगात से तैयार किया गया है।

इस दौरान सीएम मान ने विरोधियों पर जमकर निशाने साधे। सीएम मान ने विरोधियों को खुला चैलेंज करते हुए कहा कि विरोधी जब चाहे उनसे हिसाब मांगने को लेकर बात कर सकते है। उन्होंने कहा कि मुझे किसी ने कहा गया कि सीएम साहिब हर मुद्दे पर बात करें। क्योंकि जो पिछले सीएम थे वह हर मुद्दे पर बात नहीं करते थे। सीएम ने कहा कि मैंने उनसे कहा वह पिछले सीएम थे, इसलिए अब सामने सीटों पर नहीं है। इसके बाद सीएम मान ने जालंधर में हुए प्रोग्राम में प्रताप बाजवा पर निशाना साधा। सीएम मान ने कहा कि बाजवा ने बिना नाम लिए विधायक उगोके पर निशाना साधा था। उसी को लेकर सीएम मान ने आज बाजवा पर जमकर निशाना साधा। सीएम मान ने कहा कि बाजवा साहब कई वर्षों से सीएम बनने को तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनकी लड़ाई पंजाब की नहीं कुर्सी की है। उन्होंने कहा कि बाजबा साहब! यह मोबाइल ही रिचार्ज नहीं करेगा दिमाग भी रिचार्ज करेगा। उन्होंने कहा कि जिनके राजनीतिक चूल्हे बुझ चुके हैं वह दोबारा आग मचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में ढींडसा मेरी वोटों वाली फोटो देखकर हंसे थे कि यह भी चुनाव में खड़ा हुआ है। तब भगवंत मान ने कहा कि जब वह चुनाव में जीत जाएंगे तो वह इसी फोटो को देखकर बार-बार रोएंगे। 

इसके बाद सीएम मान ने विरोधियों को घेरते हुए नवजोत सिद्धू और बिक्रम मजीठिया पर तीखे निशाने साधे गए। उन्होंने कहा कि वह विरोधियों को उनके तरीके से जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि किसी तरह से काना नहीं हूं इसलिए मैं हर बात का जवाब देता हूं। जालंधर में एक दिन सारे विरोधी इकट्ठे हुए। जो गुम हो गए थे वह भी जालंधर में नजर आए। सभी ने इकट्ठे होकर गालियां निकाली। सीएम भगवंत मान ने चेतावनी देते हुए कहा कि मेरे साथ हिसाब कर लो। इकट्ठे होकर आओ ताकि पंजाब के लूटे हुए पैसों का हिसाब करिए। उन्होंने कहा कि इनकी चिट्ठियां नहीं चिट्ठे भी निकलेंगे। एक-एक बात जनतक करूंगा। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि उन्होंने जो गारंटी दी वह पूरी की है।  उन्होंने कहा कि यह 35वां जच्चा-बच्चा केंद्र है। उनका टारगेट 45 केंद्र हैं। सीएम मान ने कहा कि आने वाले समय 75 से 100 आम आदमी क्लीनिक और तैयार हो रहे हैं। सीएम मान ने कहा कि 1 जुलाई से बिजली फ्री की गारंटी पूरी की है। 2 महीने के 600 यूनिट फ्री हैं। देश में किसी भी सरकार को यकीन नहीं कि पंजाब में ऐसा हो गया। 88 प्रतिशत के घरों के बिजली के बिल जीरो आते हैं। उन्होंने कहा कि अगर नीयत साफ हो तो सब कुछ ठीक होता है। सरकारी स्कूलों में 2 लाख के करीब नर्सरी से 12वीं तक बच्चों की गिनती बढ़ेगी। पहले प्रिंसीपल सिंगापुर भेजे और अब फिनलेंड भेजने की तैयारी है। 29237 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके वह अपनी कुर्सी पर बैठ कर काम कर रहे हैं।