पंजाबः एक विधायक एक पेंशन को मिली मंजूरी, आज से कानून लागू

पंजाबः एक विधायक एक पेंशन को मिली मंजूरी, आज से कानून लागू
पंजाबः एक विधायक एक पेंशन को मिली मंजूरी

चंडीगढ़ः पंजाब में विधायकों को एक विधायक-एक पेंशन को लेकर सीएम ने कहा कि मुझे पंजाबियों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि माननीय राज्यपाल साहब ने 'एक विधायक-एक पेंशन' की गजट अधिसूचना को मंजूरी दे दी है। इससे लोगों को टैक्स के काफी पैसे बचेंगे।

बता दें कि अब से पंजाब में विधायकों को एक कार्यकाल के लिए एक ही पेंशन मिलेगी। यानि कोई अब चाहे जितनी बार विधायक बने उसे एक ही पेंशन मिलेगी। हालांकि अब तक होता यह आया है कि अगर कोई पांच बार का विधायक रहा है और उसे पहली बार विधायक बनने के बाद अगर 50 हजार पेंशन मिल रही थी तो पांच बार बनने पर उसकी पेंशन ढ़ाई लाख हो जाती थी।

आसान शब्दों में कहे तो विधायक ने जितनी बार चुनाव जीते उतनी बार पेंशन की रकम जुड़ती चली जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब एक विधायक चाहे कितने ही बार क्यों ना इस पद पर रहा हो लेकिन उसे एक ही बार की पेंशन मिलेगी।