पंजाबः मातम में बदली नए साल की खुशियां, करंट लगने से बिजली कर्मी की मौ'त

पंजाबः मातम में बदली नए साल की खुशियां, करंट लगने से बिजली कर्मी की मौ'त

अबोहरः पंजाब के अबोहर स्थित बिजली सब डिवीजन खुईयां सरवर में ठेके पर नियुक्त एक कर्मचारी की कल रात गांव गिदडांवाली में बिजली ठीक करते समय करंट लगने से मौत हो गई। जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, लेकिन परिजन उसका शव बिना पोस्टमार्टम कराए ही ले गए। जिसका आज गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। सोमवार को एक ओर जहां नववर्ष पर सभी तरफ हर्ष का माहौल था।

वहीं, इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। नववर्ष की खुशियां मातम में बदल गईं। परिवार की ओर से सोमवार दोपहर उसका गमगीन माहौल में गांव की शिवपुरी में अंतिम संस्कार किया गया। जानकारी के अनुसार ठेके पर नियुक्त गांव बजीतपुर कट्टियांवाली निवासी बिजली कर्मचारी 22 वर्षीय सुधीर पुत्र विनोद कुमार गांव गिदडांवाली में बिजली ठीक कर रहा था। इसी दौरान जोरदार करंट लगने से वह बुरी तरह से घायल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारी व लोगों ने उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।